नई दिल्ली/पटना: विकासशील इंसान पार्टी (Vikassheel Insaan Party) के अध्यक्ष और बिहार सरकार में मंत्री मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) ने एक बार फिर से बिहार में 24 सीटों पर होने वाले विधान परिषद चुनाव में अपने प्रत्याशी उतारने की बात दोहराई है. सहनी ने कहा कि हमारी पार्टी सभी 24 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections) प्रचार खत्म कर बिहार जाऊंगा और सभी 24 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करूंगा.
ये भी पढ़ें: मुकेश सहनी की अति पिछड़ा वोट बैंक पर नजर, कहा- '33% आरक्षण के लिए छेड़ा जाएगा आंदोलन'
वीआईपी अध्यक्ष ने कहा कि अभी मैं यूपी चुनाव प्रचार में व्यस्त हूं. यूपी में 165 सीटों पर हमारी पार्टी चुनाव लड़ रही है. उन्होंने कहा कि बिहार विधान परिषद चुनाव जीतने के लिए ही हमारी पार्टी सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. हर सीट पर मजबूत उम्मीदवार देंगे. इसके लिए हमें बीजेपी या जेडीयू से बात करने की जरूरत नहीं है. हमारी पार्टी की विचारधारा अलग है और हर कोई अपनी पार्टी का विस्तार करना चाहता है, इसलिए हम भी लड़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: बोचहां सीट और MLC चुनाव को लेकर NDA में गहमागहमी, BJP-VIP में आर-पार की लड़ाई
बता दें बिहार में 24 सीटों पर विधान परिषद का चुनाव होना है. बिहार एनडीए में बीजेपी 12, जेडीयू 11 और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी 1 सीट पर चुनाव लड़ रही है. वहीं मुकेश सहनी की पार्टी को एक भी सीट नहीं दी गई है, जिसके बाद उन्होंने सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.
ये भी पढ़ें: Bihar MLC Election: ...तो क्या मुकेश सहनी को NDA से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है?
यूपी विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी ने वीआईपी को सीटें नहीं दी, इसलिए 165 सीटों पर वो अकेले चुनाव लड़ रही है. बिहार विधान परिषद चुनाव और यूपी चुनाव में सीट नहीं मिलने से मुकेश सहनी एनडीए में नाराज हैं. उन्होंने अपनी पार्टी से एक और विधायक को मंत्री बनाने की मांग की थी, राज्यपाल कोटे से एमएलसी (MLC) की भी एक सीट मांगी थी. निषाद समाज को एससी (SC) या एसटी (ST) कैटेगरी में आरक्षण देने की मांग भी की थी. ये सब मांगें पूरी नहीं होने के कारण मुकेश सहनी नाराज बताए जा रहे हैं.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP