ETV Bharat / state

राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने की मंदिर खोलने की अपील, सीएम को पत्र लिखकर किया आग्रह

राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर (MP Vivek Thakur) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर मंदिरों पर प्रतिबंध (Ban On Temples) हटाने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा है कि सीएम गाइडलाइंस पर दोबारा विचार करने. पढ़ें पूरी खबर...

MP Vivek Thakur appealed to CM Nitish to open temple
MP Vivek Thakur appealed to CM Nitish to open temple
author img

By

Published : Jul 5, 2021, 7:21 PM IST

पटना: बिहार में 7 जुलाई से अनलॉक-4 लागू होगा. नीतीश सरकार (Nitish Government) की ओर से अनलॉक-4 में बिहार की जनता को कई तरह की छूट दी है. लेकिन इन छूटों को लेकर राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर (MP Vivek Thakur) संतुष्ट नहीं हैं. ऐसे में उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर मंदिरों पर प्रतिबंध (Ban On Temples) हटाने का आग्रह किया है. साथ ही इस विषय को लेकर उन्होंने बिहार के मुख्य सचिव श्री त्रिपुरारी शरण से फोन पर बात की.

यह भी पढ़ें - Bihar Unlock 4: बिहार का अनलॉक प्लान 4, जानें क्या-क्या रहेगी छूट

सही पटरी चल रहा टीकाकरण अभियान
सांसद विवेक ठाकुर ने पत्र में लिखा कि हाल में कोरोना टीकाकरण जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न जिलों का भ्रमण करने के दौरान एक मांग में निरंतरता और आशंका का भाव लोगों में देखने को मिला. कोरोना के मामले अब नियंत्रण की स्थिति में आ चुका है और टीकाकरण अब गांवों और टोलों में आरंभ हो चुका है, जिसे और गति देने की आवश्यकता है. किंतु पूरा अभियान एक सही पटरी पर चल रहा है.

"श्रावण का माह समीप है. इसके मद्देनजर आम जनमानस की इच्छा है कि मंदिरों में जाकर दर्शन और पूजन करने पर जो अभी प्रतिबंध लगा हुआ है, उसको अब हटाया जाए. लेकिन हटाने के साथ-साथ मंदिर प्रबंधन समिति को कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए एक-एक करके श्रद्धालुओं को मंदिर के प्रतिमा कक्ष के अंदर प्रवेश कराया जाय, यह निर्देशित हो."- विवेक ठाकुर, राज्यसभा सांसद

राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि प्रतिमा के समीप एक-एक करके तीव्र गति से दर्शन और पूजन उपरांत दर्शनार्थी को परिसर से बाहर निकाला जाए. मंदिर परिसर के प्रतिमा कक्ष के अंदर विस्तृत अनुष्ठानों पर प्रतिबंध जारी रहे, जिससे व्यापक एकत्रीकरण भी न हो.

कई मंदिरों में दर्शन और पूजन हुआ आरंभ
उन्होंने कहा कि काशी विश्वनाथ मंदिर वाराणसी, विंध्यवासिनी मंदिर विंध्याचल, महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन ओंकारेश्वर मंदिर कुछ एक उदाहरण है. जहां दर्शन और पूजन आरंभ हो चुका है. ऐसे में मुख्यमंत्री से आग्रह करते हुए कहना है कि इस व्याप्त भावना के मद्देनजर इन बिंदुओं पर पुनः विचार किया जाए.

यह भी पढ़ें -

Corona Vaccination के लिए IMA का हर सदस्य बिहार के 2 गांवों को लेगा गोद

बिहार में खुलेंगे शिक्षण संस्थान, CM नीतीश ने ट्वीट कर दी जानकारी

अभी से सचेत हो जाइए! कलश यात्रा में उमड़ी भीड़... कोरोना काल में ये तस्वीरें डराने वाली है

पटना: बिहार में 7 जुलाई से अनलॉक-4 लागू होगा. नीतीश सरकार (Nitish Government) की ओर से अनलॉक-4 में बिहार की जनता को कई तरह की छूट दी है. लेकिन इन छूटों को लेकर राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर (MP Vivek Thakur) संतुष्ट नहीं हैं. ऐसे में उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर मंदिरों पर प्रतिबंध (Ban On Temples) हटाने का आग्रह किया है. साथ ही इस विषय को लेकर उन्होंने बिहार के मुख्य सचिव श्री त्रिपुरारी शरण से फोन पर बात की.

यह भी पढ़ें - Bihar Unlock 4: बिहार का अनलॉक प्लान 4, जानें क्या-क्या रहेगी छूट

सही पटरी चल रहा टीकाकरण अभियान
सांसद विवेक ठाकुर ने पत्र में लिखा कि हाल में कोरोना टीकाकरण जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न जिलों का भ्रमण करने के दौरान एक मांग में निरंतरता और आशंका का भाव लोगों में देखने को मिला. कोरोना के मामले अब नियंत्रण की स्थिति में आ चुका है और टीकाकरण अब गांवों और टोलों में आरंभ हो चुका है, जिसे और गति देने की आवश्यकता है. किंतु पूरा अभियान एक सही पटरी पर चल रहा है.

"श्रावण का माह समीप है. इसके मद्देनजर आम जनमानस की इच्छा है कि मंदिरों में जाकर दर्शन और पूजन करने पर जो अभी प्रतिबंध लगा हुआ है, उसको अब हटाया जाए. लेकिन हटाने के साथ-साथ मंदिर प्रबंधन समिति को कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए एक-एक करके श्रद्धालुओं को मंदिर के प्रतिमा कक्ष के अंदर प्रवेश कराया जाय, यह निर्देशित हो."- विवेक ठाकुर, राज्यसभा सांसद

राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि प्रतिमा के समीप एक-एक करके तीव्र गति से दर्शन और पूजन उपरांत दर्शनार्थी को परिसर से बाहर निकाला जाए. मंदिर परिसर के प्रतिमा कक्ष के अंदर विस्तृत अनुष्ठानों पर प्रतिबंध जारी रहे, जिससे व्यापक एकत्रीकरण भी न हो.

कई मंदिरों में दर्शन और पूजन हुआ आरंभ
उन्होंने कहा कि काशी विश्वनाथ मंदिर वाराणसी, विंध्यवासिनी मंदिर विंध्याचल, महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन ओंकारेश्वर मंदिर कुछ एक उदाहरण है. जहां दर्शन और पूजन आरंभ हो चुका है. ऐसे में मुख्यमंत्री से आग्रह करते हुए कहना है कि इस व्याप्त भावना के मद्देनजर इन बिंदुओं पर पुनः विचार किया जाए.

यह भी पढ़ें -

Corona Vaccination के लिए IMA का हर सदस्य बिहार के 2 गांवों को लेगा गोद

बिहार में खुलेंगे शिक्षण संस्थान, CM नीतीश ने ट्वीट कर दी जानकारी

अभी से सचेत हो जाइए! कलश यात्रा में उमड़ी भीड़... कोरोना काल में ये तस्वीरें डराने वाली है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.