ETV Bharat / state

महागठबंधन के मंत्री नाकामी छिपाने के लिए थेथरोलाजी पर उतरे: सुशील मोदी - बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने बिहार सरकार के मंत्री पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने सबसे ज्यादा आवास योजना पर पैसे बिहार सरकार को दिए लेकिन उनके मंत्री कहते हैं कि केंद्र से कोई पैसा नहीं मिल रहा है. उन्होंने अपने बयानों के माध्यम से आंकड़े जारी कर मंत्री श्रवण कुमार पर पलटवार किया है.

राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी
राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी
author img

By

Published : Nov 8, 2022, 7:44 PM IST

पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी (MP Shushil Modi ) ने कहा कि महागठबंधन सरकार के मंत्री अपनी नाकामी छिपाने और केंद्र सरकार को बदनाम करने के लिए थेथरोलॉजी पर उतर आए हैं, इसलिए वे केंद्र से धनराशि मिलने के बाद भी झूठा बयान देते हैं. सुशील मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना ( पीएमएवाइजी) के लिए केंद्र से इस वित्तीय वर्ष में बिहार को 4,590 करोड़ रुपये मिले. लेकिन, मंत्री श्रवण कुमार कह रहे हैं कि कोई पैसा नहीं मिला.

ये भी पढ़ें- अब बिहार का भी होगा अपना पहला एक्सप्रेसवे, शिलान्यास की चल रही जोरशोर से तैयारी

राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने निशाना साधते हुए कहा कि साल 2016 में शुरू हुई इस आवास योजना के तहत बिहार को केंद्र से 25588 करोड़ रुपये मिल चुके हैं, जबकि 6 लाख 8 हजार 388 आवास अब भी बनने बाकी हैं. मोदी ने कहा कि पुरानी इंदिरा आवास योजना के भी 3 लाख 23 हजार मकान नहीं बन पाये हैं. गरीबों को घर देने की केंद्रीय योजनाओं को लागू करने में राज्य सरकार विफल है, जबकि पीएमएवाइजे के अन्तर्गत यूपी के बाद सबसे ज्यादा धनराशि बिहार को मिली है.

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि आवास योजना में केंद्रीय हिस्से की मांग करने वाला बिहार का कोई प्रस्ताव केंद्र के पास लम्बित नहीं है. योजना के लिए प्राप्त राशि का 75 फीसदी खर्च करने के बाद जब राज्य सरकार उपयोगिता प्रमाण पत्र भेजेगी तब उसे बाकी राशि भी तत्काल मिल जाएगी.

पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी (MP Shushil Modi ) ने कहा कि महागठबंधन सरकार के मंत्री अपनी नाकामी छिपाने और केंद्र सरकार को बदनाम करने के लिए थेथरोलॉजी पर उतर आए हैं, इसलिए वे केंद्र से धनराशि मिलने के बाद भी झूठा बयान देते हैं. सुशील मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना ( पीएमएवाइजी) के लिए केंद्र से इस वित्तीय वर्ष में बिहार को 4,590 करोड़ रुपये मिले. लेकिन, मंत्री श्रवण कुमार कह रहे हैं कि कोई पैसा नहीं मिला.

ये भी पढ़ें- अब बिहार का भी होगा अपना पहला एक्सप्रेसवे, शिलान्यास की चल रही जोरशोर से तैयारी

राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने निशाना साधते हुए कहा कि साल 2016 में शुरू हुई इस आवास योजना के तहत बिहार को केंद्र से 25588 करोड़ रुपये मिल चुके हैं, जबकि 6 लाख 8 हजार 388 आवास अब भी बनने बाकी हैं. मोदी ने कहा कि पुरानी इंदिरा आवास योजना के भी 3 लाख 23 हजार मकान नहीं बन पाये हैं. गरीबों को घर देने की केंद्रीय योजनाओं को लागू करने में राज्य सरकार विफल है, जबकि पीएमएवाइजे के अन्तर्गत यूपी के बाद सबसे ज्यादा धनराशि बिहार को मिली है.

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि आवास योजना में केंद्रीय हिस्से की मांग करने वाला बिहार का कोई प्रस्ताव केंद्र के पास लम्बित नहीं है. योजना के लिए प्राप्त राशि का 75 फीसदी खर्च करने के बाद जब राज्य सरकार उपयोगिता प्रमाण पत्र भेजेगी तब उसे बाकी राशि भी तत्काल मिल जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.