पटना: राजधानी पटना से सटे नगर परिषद मसौढ़ी के विभिन्न वार्डों में डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. जिससे इलाके के लोगों में काफी निराशा है. ऐसे में पूरे शहर में साफ-सफाई और डेंगू के लेकर बरती जा रही लापरवाही के खिलाफ पिछले 2 दिनों से अनशन पर बैठे अनशन कारियों के समर्थन में पाटलिपुत्रा के बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव (BJP MP from Pataliputra Ramkripal Yadav) गुरुवार को अनशन स्थल पर पहुंचे. जहां उन्होंने सरकार पर जमकर निशाना साधा.
ये भी पढ़ें- ठंड बढ़ी लेकिन कम नहीं हो रहे बिहार में डेंगू केस, पटना में सभी रिकॉर्ड टूटे
बीजेपी सांसद ने मुख्यमंत्री पर साधा निशाना: अनशन पर बैठे कर्मचारी के समर्थन में पहुचे सामकृपाल यादव ने कहा कि पिछले 36 घंटों से नगर परिषद के पूर्व नगर उपाध्यक्ष संजय केसरी समेत चार लोग अनशन पर बैठे हैं. अनशन का उद्देश्य मात्र मसौढी शहर की साफ सफाई करनी है. जिससे डेंगू पर सतर्कता बरती जा सकें. बीजेपी सांसद ने ये भी कहा कि जिला प्रशासन को इन अनशनकारियों के अनशन को गंभीरता से लेनी चाहिए.
साफ-सफाई की नहीं है उचित व्यवस्था: बताया जा रहा है कि साफ-सफाई में हर महीने लाखों रुपए से अधिक खर्च किेए जाते है. लेकिन फिर भी हर वार्ड में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. जलजमाव से लोग परेशान हैं. ऐसे में डेंगू के मामले घटने के बजाय बढ़ रहे हैं. अनशन पर बैठे लोगों का कहना है कि बिहार के उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव को इसे गंभीरता से लेनी चाहिए. साथ ही स्थानीय प्रशासन को शहरों की साफ-सफाई नियमित रुप से करवानी चाहिए.
10 सूत्री मांगों को लेकर अनशन: नगर परिषद मसौढ़ी में साफ-सफाई समेत 10 सूत्री मांगों को लेकर बीते 36 घंटे से लोग अनशन पर बैठे हुए हैं. लेकिन अभी तक कोई भी प्रशासनिक अमला मौके पर नहीं पहुंचा है. अनशन पर बैठे लोगों की मानें तो जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती है, तब तक उनलोगों का अनिश्चितकालीन आमरण अनशन जारी रहेगा. अनशन में नगर परिषद मसौढ़ी के पूर्व नगर उपाध्यक्ष संजय केसरी, पंचायत समिति सदस्य बबन केवट, मुन्ना पासवान और बबलू जयसवाल शामिल हैं. इस समर्थन में सांसद रामकृपाल भी अनशन पर बैठे लोगों से मिलने पहुंचे और सरकार को कहा कि 'सरकार को आम जनता से कोई मतलब ही नहीं है. वह मरे इन्हें कोई फिक्र ही नहीं है'.
"पूरे नगर परिषद में साफ-सफाई और डेंगू को लेकर टीमें गठित की गई है हर 5 वार्ड पर एक कर्मचारी को लगाया गया है जोरों पर यह अभियान चल रहा है".- जगन्नाथ यादव, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद मसौढी
ये भी पढ़ें- प्लेटलेट्स और डेंगू को लेकर है बड़ा भ्रम, जानिए डेंगू के लक्षण, उपचार और बचाव