ETV Bharat / state

Bihar Politics: दलित छात्रों की छात्रवृत्ति और तमिलनाडु के मुद्दे पर RLJP ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन - Jungle Raj in Bihar

राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद प्रिंस राज ने दलित छात्रों से छात्रवृत्ति और तमिलनाडु के मुद्दे पर राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर से मुलाकात की. इस संबंध में उन्होंने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा. इसके साथ ही प्रिंस राज ने सीएम नीतीश की सरकार पर निशाना भी साधा.

राज्यपाल से मिले रालोजपा सांसद
राज्यपाल से मिले रालोजपा सांसद प्रिंस राज
author img

By

Published : Mar 4, 2023, 7:04 PM IST

राज्यपाल को रालोजपा सांसद प्रिंस राज ने सौंपा ज्ञापन

पटना : राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद प्रिंस राज ने आज राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर से मुलाकात कर उनको ज्ञापन सौंपा. बता दें कि बिहार सरकार ने जो एससी एसटी ओबीसी छात्रों को पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप सरकार ने बंद कर दिया है. इसके खिलाफ राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा और बिहार में जिस तरह की कानून व्यवस्था ठप पड़ गई है उसके खिलाफ भी ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने जानकारी राज्यपाल को दी.

ये भी पढ़ें- 'दलित विरोधी बयान दे रहे मुख्यमंत्री.. नहीं संभल रहा बिहार तो दे दें इस्तीफा', महाधरना में RLJP की मांग

राज्यपाल को प्रिंस राज ने सौंपा ज्ञापन: राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद प्रिंस ने बताया कि उन्होंने राज्यपाल के सामने तमिलनाडु का मुद्दा भी रखा. उन्होंने बिहार के भाइयों के साथ जो घटनाएं हो रही हैं उससे संबंधित विस्तृत जानकारी भी राज्यपाल को दी. प्रिंस राज ने बताया कि मुलाकात काफी अच्छी रही. राज्यपाल ने हमारी बातों को गंभीरता से सुना.

'बिहार में कानून व्यवस्था ध्वस्त' : रालोसपा के सांसद प्रिंस राज ने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गयी है. बिहार में जंगलराज की स्थिति बनी हुई है. लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए बैठे हुए हैं. तमिलनाडु में बिहारी मजदूर पिट रहे हैं और सरकार को कोई परवाह नहीं है. निश्चित तौर पर दलितों के कई मुद्दे को लेकर हमने राज्यपाल महोदय से मुलाकात की है. उन्हें ज्ञापन भी सौंपा है .उनसे जो बातचीत हुई है, सकारात्मक हुई है. हम चाहते हैं कि सरकार इस मुद्दे पर जवाब दें.


''दलित छात्रों की समस्या को हम लोगों ने राज्यपाल के सामने रखा कि किस तरह से बिहार सरकार एससी/एसटी छात्रों को बिल्कुल ही दरकिनार कर रही है. हमने राज्यपाल से मांग की गई इस मद में जो पैसा खर्च किया गया उसकी जांच हो ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके.''- प्रिंस राज, सांसद, रालोजपा

राज्यपाल को रालोजपा सांसद प्रिंस राज ने सौंपा ज्ञापन

पटना : राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद प्रिंस राज ने आज राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर से मुलाकात कर उनको ज्ञापन सौंपा. बता दें कि बिहार सरकार ने जो एससी एसटी ओबीसी छात्रों को पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप सरकार ने बंद कर दिया है. इसके खिलाफ राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा और बिहार में जिस तरह की कानून व्यवस्था ठप पड़ गई है उसके खिलाफ भी ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने जानकारी राज्यपाल को दी.

ये भी पढ़ें- 'दलित विरोधी बयान दे रहे मुख्यमंत्री.. नहीं संभल रहा बिहार तो दे दें इस्तीफा', महाधरना में RLJP की मांग

राज्यपाल को प्रिंस राज ने सौंपा ज्ञापन: राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद प्रिंस ने बताया कि उन्होंने राज्यपाल के सामने तमिलनाडु का मुद्दा भी रखा. उन्होंने बिहार के भाइयों के साथ जो घटनाएं हो रही हैं उससे संबंधित विस्तृत जानकारी भी राज्यपाल को दी. प्रिंस राज ने बताया कि मुलाकात काफी अच्छी रही. राज्यपाल ने हमारी बातों को गंभीरता से सुना.

'बिहार में कानून व्यवस्था ध्वस्त' : रालोसपा के सांसद प्रिंस राज ने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गयी है. बिहार में जंगलराज की स्थिति बनी हुई है. लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए बैठे हुए हैं. तमिलनाडु में बिहारी मजदूर पिट रहे हैं और सरकार को कोई परवाह नहीं है. निश्चित तौर पर दलितों के कई मुद्दे को लेकर हमने राज्यपाल महोदय से मुलाकात की है. उन्हें ज्ञापन भी सौंपा है .उनसे जो बातचीत हुई है, सकारात्मक हुई है. हम चाहते हैं कि सरकार इस मुद्दे पर जवाब दें.


''दलित छात्रों की समस्या को हम लोगों ने राज्यपाल के सामने रखा कि किस तरह से बिहार सरकार एससी/एसटी छात्रों को बिल्कुल ही दरकिनार कर रही है. हमने राज्यपाल से मांग की गई इस मद में जो पैसा खर्च किया गया उसकी जांच हो ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके.''- प्रिंस राज, सांसद, रालोजपा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.