पटना : राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद प्रिंस राज ने आज राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर से मुलाकात कर उनको ज्ञापन सौंपा. बता दें कि बिहार सरकार ने जो एससी एसटी ओबीसी छात्रों को पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप सरकार ने बंद कर दिया है. इसके खिलाफ राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा और बिहार में जिस तरह की कानून व्यवस्था ठप पड़ गई है उसके खिलाफ भी ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने जानकारी राज्यपाल को दी.
ये भी पढ़ें- 'दलित विरोधी बयान दे रहे मुख्यमंत्री.. नहीं संभल रहा बिहार तो दे दें इस्तीफा', महाधरना में RLJP की मांग
राज्यपाल को प्रिंस राज ने सौंपा ज्ञापन: राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के सांसद प्रिंस ने बताया कि उन्होंने राज्यपाल के सामने तमिलनाडु का मुद्दा भी रखा. उन्होंने बिहार के भाइयों के साथ जो घटनाएं हो रही हैं उससे संबंधित विस्तृत जानकारी भी राज्यपाल को दी. प्रिंस राज ने बताया कि मुलाकात काफी अच्छी रही. राज्यपाल ने हमारी बातों को गंभीरता से सुना.
'बिहार में कानून व्यवस्था ध्वस्त' : रालोसपा के सांसद प्रिंस राज ने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गयी है. बिहार में जंगलराज की स्थिति बनी हुई है. लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए बैठे हुए हैं. तमिलनाडु में बिहारी मजदूर पिट रहे हैं और सरकार को कोई परवाह नहीं है. निश्चित तौर पर दलितों के कई मुद्दे को लेकर हमने राज्यपाल महोदय से मुलाकात की है. उन्हें ज्ञापन भी सौंपा है .उनसे जो बातचीत हुई है, सकारात्मक हुई है. हम चाहते हैं कि सरकार इस मुद्दे पर जवाब दें.
''दलित छात्रों की समस्या को हम लोगों ने राज्यपाल के सामने रखा कि किस तरह से बिहार सरकार एससी/एसटी छात्रों को बिल्कुल ही दरकिनार कर रही है. हमने राज्यपाल से मांग की गई इस मद में जो पैसा खर्च किया गया उसकी जांच हो ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके.''- प्रिंस राज, सांसद, रालोजपा