पटनाः पटना (PATNA) के धनरुआ प्रखंड के विजयपुरा पंचायत के बडीहा गांव में चार बच्चों की मां (Mother Of Four Child) का एक 20 साल के लड़के के साथ इश्क फरमाने का मामला सामने आया है. ग्रामीणों ने आपत्तिजनक हालत में देखकर दोनों की शादी करवा दी. यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी रही.
इसे भी पढ़ेंः युवक ने कर दिया था शादी से इनकार, ड्यूटी के दौरान पहुंच गई मंगेतर, फिर कुछ यूं हुई शादी
रंगे हाथ पकड़ाने के बाद पिटाई
घटना के संबंध में बताया जाता है कि महिला के चार बच्चे हैं. इसके बाद भी उसका 20 साल के युवक के साथ अवैध संबंध चल रहा था. दोनों को एक कमरे में आपत्तिजनक हालत में देखकर ग्रामीणों ने पहले तो इनकी पिटाई की. इसके बाद सरपंच की रजामंदी से मंदिर में ले जाकर दोनों की शादी करवा दी. इसके बाद गांव में दोबारा कदम नहीं रखने का फरमान सुना दिया.
इसे भी पढ़ेंः पटना: 20 साल के युवक से सास का चल रहा था प्रेम-प्रसंग, बहू ने रंगेहाथ पकड़ मंदिर में करवा दी शादी
पुलिस ने घटना की जांच शुरू की
इस घटना के बाद परिजनों ने पुलिस के पास पहुंचकर शिकायत की. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसके वायरल होने पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं ग्रामीणों ने कहा कि 4 बच्चों की मां का गैर मर्द के साथ संबंध होने और रंगे हाथ पकड़े जाने के बाद शादी कराई गई है.