पटना: राजधानी पटना के गंग हारा (gang hara) के हनुमान घाट (Hanuman Ghat) पर ह्रदय को झकझोर देने वाला दृश्य देखने को मिला है. हनुमान घाट पर स्नान करने गई एक 46 वर्षीय महिला को डूबता देख उसकी 14 वर्षीय बेटी बचाने के लिए गंगा में छलांग लगा दी. इस दौरान मां-बेटी की मौत गंगा नदी ( Ganga River) में डूबने से हो गई. वहीं, सूचना पर पहुंची एनडीआरएफ ( Ndrf ) की टीम ने दोनों शवों को घंटों मशक्कत के बाद नदी से बाहर निकाला गया.
यह भी पढ़ें: गंगा नदी में डूबने से दो साल की मासूम की मौत, मां के साथ गई थी सिमरिया घाट
जानिए पूरा मामला
दरअसल, घटना शुक्रवार की है. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो गंग हारा के हनुमान घाट पर गांव की एक 46 वर्षीय महिला स्नान करने के लिए वहा पहुंची थी. स्नान के समय उक्त महिला गहराई वाले स्थान पर चली गई थी. अचानक से डूबने लगी. बांध पर खड़ी उसकी बेटी अपनी मां को डूबते देख ऊपर से ही बचाने के लिए छलांग लगा दी और वो भी डूबने लगी.
वहीं, आस-पास खड़े लोगों ने चीखने चिल्लाने लगे और वहां कोहराम मच गया. मां-बेटी को बचाने के लिए लोगों ने काफी प्रयास किया, लेकिन किसी को गहरे नदी में जाने की हिम्मत नहीं हुई. पास में कोई गोताखोर भी नहीं था. सूचना पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने दोनों को नदी में खोजना शुरू कर दिया.
वहीं घंटों मशक्कत के बाद एनडीआरएफ की टीम ने नदी में डूबी मां और बेटी के शव को बरामद किया.