पटना: जिले के बख्तियारपुर के पुरानी बाईपास रोड स्थित एक प्राइवेट नर्सिंग होम में डिलीवरी के दौरान मां और बच्चे दोनों की मौत हो गई. वैसे परिजनों ने डॉक्टर से महिला को रेफर करने की बात कही थी, लेकिन डॉक्टर ने महिला को पूरी तरह से स्वस्थ करने का गारंटी लिया था.
मां और बच्चे की मौत
जिले में डॉक्टर की लापरवाही के कारण मां और बच्चे की मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने नर्सिंग होम में डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. इसके साथ ही आक्रोशित परिजनों ने क्लीनिक में तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस स्थिति को संभालने में लग गई.
जांच में जुटी पुलिस
इस स्थिति को गंभीर देखते हुए कई थाने की पुलिस को बुला लिया गया. इस दौरान स्टाफ अस्पताल छोड़कर भाग गए. वहीं मृतक की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं जच्चा बच्चा दोनों की मौत के बाद ग्रामीण भी आक्रोशित हो गए हैं. पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है.