पटना: राजधानी के चौक थाना क्षेत्र के रसूलपुर से पुलिस ने कुख्यात अपराधी गोलू चौधरी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार बदमाश काफी लंबे समय से पुलिस के रडार पर था. गोलू पर हत्या, लूट, डकैती, शराब तस्करी और आर्म्स एक्ट मामले में कई थानों में वाद दर्ज है.
'गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई'
इस बाबत पटनासिटी एएसपी मनीष कुमार ने ईटीवी भारत की टीम से बात करते हुए कहा कि गिरफ्तार बदमाश काफी लंबे समय से पुलिस के रडार पर था. उसे कई थाने की पुलिस काफी सरगर्मी से तालाश कर रही थी. उसकी गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधार पर की गई है.
'टॉप 10 लिस्ट में था शामिल'
एएसपी मनीष कुमार ने बताया कि गोलू के बारे में पता चलते ही पुलिस उसके घर में पहुंची. लेकिन बदमाश के परिजन पुलिस के साथ उलझ गई और मारपीट करने की कोशिश की, जिसके बाद गोलू मौके का फायदा उठाकर भागना चाह रहा था. हालांकि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गोलू और उसेक परिजनों को गिरफ्तार कर लिया. गौरतलब है कि गोलू चौधरी पर पटना और आस-पास के थानों में कई गंभीर मामले दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस गोलू के आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है.