ETV Bharat / state

बिहार में कोरोना विस्फोट: पिछले 2 दिनों में संक्रमितों की संख्या का बना रिकॉर्ड

बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3,646 नए मामले मिले हैं. इसके साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 71,794 हो गया है, जबकि इस बीमारी से अब तक 397 लोगों ने अपनी जानें गंवाई हैं.

बिहार में कोरोना
बिहार में कोरोना
author img

By

Published : Aug 7, 2020, 8:09 PM IST

पटना: बिहार में एक तरफ जहां कोरोना सैंपल टेस्ट का हर दिन नया रिकॉर्ड बन रहा है. पिछले 3 दिनों की बात करें, तो 5 अगस्त को 51 हजार से अधिक, 6 अगस्त को 60 हजार से अधिक और 7 अगस्त को 71 हजार से अधिक सैंपलों का टेस्ट हुआ है. लेकिन मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. पिछले दो दिनों में ही 7 हजार से अधिक कोरोना संक्रमित केस मिले हैं.

वहीं बात करें राजधानी पटना की तो यहां हर रोज नया हॉटस्पॉट बनता जा रहा है. हर दिन 600 से अधिक कोरोना के केस मिल रहे हैं. पटना के अलावा नालंदा, रोहतास, मुजफ्फरपुर और गया में भी कोरोना के केस मिल रहे हैं. बिहार में मौत का आंकड़ा भी 400 हो गया है.

कोरोना संक्रमित की बढ़ रही संख्या
बिहार में कोरोना संक्रमित कुल जांच में 15 जुलाई को 15 फीसदी से अधिक था, लेकिन जैसे-जैसे जांच बढ़ता जा रहा है. कुल जांच में कोरोना संक्रमित का प्रतिशत घट रहा है. वहीं कोरोना संक्रमित की संख्या लगातार बढ़ रही है. नीचे के आंकड़ों से भी अस्पष्ट हो जाता है.

देखें पूरी रिपोर्ट
दिनांककुल जांचसंक्रमित की संख्याप्रतिशत
15 जुलाई 2010,245 1,55415.17
27 जुलाई 2016,275 2,364 14.53
28 जुलाई 2017,694 2,23312.55
29 जलाई 2020,801 2,514 12.09
30 जुलाई 2022,742 2,477 10.89
31 जुलाई 20 28,624 2,812 9.82
1 अगस्त 2035,619 2,762 7.75
3 अगस्त 2036,525 2,297 7.75
4 अगस्त 2038,215 2,464 7.75
दिनांककुल जांचसंक्रमित की संख्याप्रतिशत
5 अगस्त 20 51,924 2,701 5.2
6 अगस्त 20 60,254 3,416 5.2
7 अगस्त 20 71,520 3,646 5.2

बिहार में अभी रिकवरी रेट 64 से 65 % के आस पास बना हुआ है, जबकि जुलाई के पहले सप्ताह तक 75% के आस पास था. उसके बाद लगातार घट रहा है. बता दें कि 27 जून को 78%, 30 जून को 77%, 9 जुलाई को 70%, 11 जुलाई को 73%, 16 जुलाई को 65.41%, 26 जुलाई को 67.73%, 1 अगस्त को 65.08%, 2 अगस्त को 64%, 4 अगस्त को 65.71%, 5 अगस्त को 64.73%, 6 अगस्त को 64.30%, 7 अगस्त को 64.44% है. वहीं राजधानी पटना की बात करें तो 4 अगस्त को 393 केस, 5 अगस्त को 478 केस और 6 अगस्त को 603 नए केस मिले है.

15 दिन में ही हुआ कोरोना संक्रमितों की संख्या दोगुनी
बिहार में 22 मार्च को दो केस मिले थे, लेकिन पहले महीने में ही बढ़कर 136 मरीज हो गए, दूसरे महीने में 2,116, तीसरे महीने में 7,893 और चौथे महीने में 22 जुलाई तक 30,066 कोरोना के मरीज हो गए. वहीं 7 अगस्त तक यह संख्या बढ़कर 71,700 हो चुका है. बिहार में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. 22 अप्रैल को एक फीसदी के आसपास था. लेकिन 22 मई को यह 3.5 फ़ीसदी हो गया और 22 जुलाई को 7 फीसदी से अधिक हो गया. फिर भी इसमें लगातार इजाफा हो रहा है. मौत का आंकड़ा भी 400 पहुंच चुका है.

पटना: बिहार में एक तरफ जहां कोरोना सैंपल टेस्ट का हर दिन नया रिकॉर्ड बन रहा है. पिछले 3 दिनों की बात करें, तो 5 अगस्त को 51 हजार से अधिक, 6 अगस्त को 60 हजार से अधिक और 7 अगस्त को 71 हजार से अधिक सैंपलों का टेस्ट हुआ है. लेकिन मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. पिछले दो दिनों में ही 7 हजार से अधिक कोरोना संक्रमित केस मिले हैं.

वहीं बात करें राजधानी पटना की तो यहां हर रोज नया हॉटस्पॉट बनता जा रहा है. हर दिन 600 से अधिक कोरोना के केस मिल रहे हैं. पटना के अलावा नालंदा, रोहतास, मुजफ्फरपुर और गया में भी कोरोना के केस मिल रहे हैं. बिहार में मौत का आंकड़ा भी 400 हो गया है.

कोरोना संक्रमित की बढ़ रही संख्या
बिहार में कोरोना संक्रमित कुल जांच में 15 जुलाई को 15 फीसदी से अधिक था, लेकिन जैसे-जैसे जांच बढ़ता जा रहा है. कुल जांच में कोरोना संक्रमित का प्रतिशत घट रहा है. वहीं कोरोना संक्रमित की संख्या लगातार बढ़ रही है. नीचे के आंकड़ों से भी अस्पष्ट हो जाता है.

देखें पूरी रिपोर्ट
दिनांककुल जांचसंक्रमित की संख्याप्रतिशत
15 जुलाई 2010,245 1,55415.17
27 जुलाई 2016,275 2,364 14.53
28 जुलाई 2017,694 2,23312.55
29 जलाई 2020,801 2,514 12.09
30 जुलाई 2022,742 2,477 10.89
31 जुलाई 20 28,624 2,812 9.82
1 अगस्त 2035,619 2,762 7.75
3 अगस्त 2036,525 2,297 7.75
4 अगस्त 2038,215 2,464 7.75
दिनांककुल जांचसंक्रमित की संख्याप्रतिशत
5 अगस्त 20 51,924 2,701 5.2
6 अगस्त 20 60,254 3,416 5.2
7 अगस्त 20 71,520 3,646 5.2

बिहार में अभी रिकवरी रेट 64 से 65 % के आस पास बना हुआ है, जबकि जुलाई के पहले सप्ताह तक 75% के आस पास था. उसके बाद लगातार घट रहा है. बता दें कि 27 जून को 78%, 30 जून को 77%, 9 जुलाई को 70%, 11 जुलाई को 73%, 16 जुलाई को 65.41%, 26 जुलाई को 67.73%, 1 अगस्त को 65.08%, 2 अगस्त को 64%, 4 अगस्त को 65.71%, 5 अगस्त को 64.73%, 6 अगस्त को 64.30%, 7 अगस्त को 64.44% है. वहीं राजधानी पटना की बात करें तो 4 अगस्त को 393 केस, 5 अगस्त को 478 केस और 6 अगस्त को 603 नए केस मिले है.

15 दिन में ही हुआ कोरोना संक्रमितों की संख्या दोगुनी
बिहार में 22 मार्च को दो केस मिले थे, लेकिन पहले महीने में ही बढ़कर 136 मरीज हो गए, दूसरे महीने में 2,116, तीसरे महीने में 7,893 और चौथे महीने में 22 जुलाई तक 30,066 कोरोना के मरीज हो गए. वहीं 7 अगस्त तक यह संख्या बढ़कर 71,700 हो चुका है. बिहार में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. 22 अप्रैल को एक फीसदी के आसपास था. लेकिन 22 मई को यह 3.5 फ़ीसदी हो गया और 22 जुलाई को 7 फीसदी से अधिक हो गया. फिर भी इसमें लगातार इजाफा हो रहा है. मौत का आंकड़ा भी 400 पहुंच चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.