ETV Bharat / state

Haj yatra : हज पर जाना है तो जल्दी करें, आवेदन की अंतिम तारीख आज, बिहार से अब तक 55 सौ से ज्यादा एप्लिकेशन मिले

मुस्लिम समुदाय में वो लोग जो सामर्थ्य रखते हैं, उनके लिए अपने पूरे जीवन में कम से कम एक बार हज करना जरूरी होता है. यही वजह है कि पूरी दुनिया से करोड़ों मुसलमान हज के लिए हर साल सऊदी अरब (मक्का) पहुंचते हैं. लाखों लोग भारत से भी हर साल जाते हैं, जिसके लिए अलग-अलग राज्यों में वीजा के लिए हजारों आवेदन आते हैं. बिहार में भी इस साल हज यात्रा के लिए अब तक 55 सौ से ज्यादा आवेदन आया है.

haj bhawan
haj bhawan
author img

By

Published : Mar 20, 2023, 11:53 AM IST

पटना: हज यात्रा मई महीने से शुरू होने वाली है. बिहार से अब तक हज यात्रा पर जाने के लिए 5,586 आवेदन प्राप्त हुए हैं. हज यात्रा पर जाने वाले लोगों वाले लोग अपना आवेदन आज शाम पांच बजे तक कर सकते हैं. इस बात की जानकारी बिहार हज समिति के मीडिया प्रमुख सगीर अहमद ने दी है. दरअसल बिहार से हर साल हजारों लोग हज यात्रा पर जाते हैं.

ये भी पढ़ेंः हज यात्रा : भारत के लिए बढ़ा कोटा, दो लाख यात्रियों पर सऊदी सहमत

30 से 40 दिनों का होगा हज का सफरः सगीर अहमद ने बताया कि हज यात्रा पर जाने के लिए इस बार बिहार का कोटा 14000 है. हज समिति ऑफ़ इंडिया के द्वारा पहले 10 मार्च 2023 तक आवेदन करने की तारीख दी गई थी, जिसे बाद में 20 मार्च तक बढ़ा दिया गया था. उन्होंने बताया कि 21 मई से 22 जून के बीच बिहार से हज के लिए आवेदक रवाना होंगे. जबकि इनकी वापसी 3 जुलाई से 2 अगस्त के बीच होगी. हज का सफर करीब 30 से 40 दिनों का होगा.

इंस्टॉलमेंट में देने होंगे 4 लाख रुपयेः सगीर अहमद ने बताया कि आवेदन कर्ताओं के फॉर्म स्वीकृत हो जाने के बाद हज यात्रा पर जाने के लिए राशि देनी होगी. इसके लिए पहले इंस्टॉलमेंट में 81,500 रुपये देने होंगे. दूसरे इंस्टॉलमेंट में करीब एक लाख सत्तर हजार रुपये प्रति हज यात्री को देने होंगे. इसे 2 अप्रैल से दिया जा सकता है. जबकि तीसरे इंस्टॉलमेंट में सरकारी स्तर पर जितनी राशि तय की जाएगी, वह देनी होगी.

"हज यात्रा पर जाने में करीब चार लाख रुपये देने होंगे. राशि के देने की सूचना आवेदकों के अधिकृत मोबाइल नंबर पर चली जाएगी. हज यात्रा पर जाने के लिए बिहार का कोटा 14,000 है. अब तक 5,586 आवेदन मिले हैं. आवेदन की आखिरी तारीख आज ही तक है"- सगीर अहमद, मीडिया प्रमुख, बिहार हज समिति

पटना: हज यात्रा मई महीने से शुरू होने वाली है. बिहार से अब तक हज यात्रा पर जाने के लिए 5,586 आवेदन प्राप्त हुए हैं. हज यात्रा पर जाने वाले लोगों वाले लोग अपना आवेदन आज शाम पांच बजे तक कर सकते हैं. इस बात की जानकारी बिहार हज समिति के मीडिया प्रमुख सगीर अहमद ने दी है. दरअसल बिहार से हर साल हजारों लोग हज यात्रा पर जाते हैं.

ये भी पढ़ेंः हज यात्रा : भारत के लिए बढ़ा कोटा, दो लाख यात्रियों पर सऊदी सहमत

30 से 40 दिनों का होगा हज का सफरः सगीर अहमद ने बताया कि हज यात्रा पर जाने के लिए इस बार बिहार का कोटा 14000 है. हज समिति ऑफ़ इंडिया के द्वारा पहले 10 मार्च 2023 तक आवेदन करने की तारीख दी गई थी, जिसे बाद में 20 मार्च तक बढ़ा दिया गया था. उन्होंने बताया कि 21 मई से 22 जून के बीच बिहार से हज के लिए आवेदक रवाना होंगे. जबकि इनकी वापसी 3 जुलाई से 2 अगस्त के बीच होगी. हज का सफर करीब 30 से 40 दिनों का होगा.

इंस्टॉलमेंट में देने होंगे 4 लाख रुपयेः सगीर अहमद ने बताया कि आवेदन कर्ताओं के फॉर्म स्वीकृत हो जाने के बाद हज यात्रा पर जाने के लिए राशि देनी होगी. इसके लिए पहले इंस्टॉलमेंट में 81,500 रुपये देने होंगे. दूसरे इंस्टॉलमेंट में करीब एक लाख सत्तर हजार रुपये प्रति हज यात्री को देने होंगे. इसे 2 अप्रैल से दिया जा सकता है. जबकि तीसरे इंस्टॉलमेंट में सरकारी स्तर पर जितनी राशि तय की जाएगी, वह देनी होगी.

"हज यात्रा पर जाने में करीब चार लाख रुपये देने होंगे. राशि के देने की सूचना आवेदकों के अधिकृत मोबाइल नंबर पर चली जाएगी. हज यात्रा पर जाने के लिए बिहार का कोटा 14,000 है. अब तक 5,586 आवेदन मिले हैं. आवेदन की आखिरी तारीख आज ही तक है"- सगीर अहमद, मीडिया प्रमुख, बिहार हज समिति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.