ETV Bharat / state

बिहार में 24 घंटे में 50 हजार के ज्यादा कोरोना सैंपलों की जांच - पटना समाचार

राजधानी पटना में सूचना एवं जन सम्पर्क सचिव अनुपम कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस और बाढ़ के कहर को देखते हुए सभी व्यवस्थाएं कर दी गई है. अब तक 22 लाख 90 हजार 903 राशन कार्ड वितरित किए जा चुके हैं. इस प्रकार करीब 98 प्रतिशत राशन कार्डों के वितरण किए जा चुके हैं.

information and public relations anupam kumar
सूचना एवं जन सम्पर्क अनुपम कुमार
author img

By

Published : Aug 6, 2020, 8:50 AM IST

पटना: जिले में सूचना एवं जन सम्पर्क सचिव अनुपम कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग की. इस दौरान अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय जितेन्द्र कुमार, अपर सचिव आपदा प्रबंधन रामचंद्र डू एवं जल संसाधन विभाग के प्रभारी पदाधिकारी, बाढ़ अनुश्रवण सेल ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं विभिन्न नदियों के जलस्तर को लेकर किए जा रहे कार्यों के संबंध में अद्यतन जानकारी दी.


51,924 सैम्पल्स की जांच
सचिव सूचना एवं जन-सम्पर्क अनुपम कुमार ने बताया कि कोविड-19 एवं बाढ़ की वर्तमान स्थिति से निपटने के सरकार पूरी तत्परता के साथ सभी आवश्यक कार्रवाई कर रही है. सचिव सूचना ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने एक माईल स्टोन प्राप्त कर ली है. पहली बार प्रतिदिन कोरोना जांच की संख्या 50 हजार के पार पहुंचाया है. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में बिहार राज्य में 51,924 सैम्पल्स की जांच की गई है. इसके साथ ही अब तक की गई कुल जांच की संख्या 7,39,078 हैं.


21,992 एक्टिव कोरोना मरीज
अनुपम कुमार ने कहा पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 2,701 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. वर्तमान में बिहार में कोविड-19 के 21,992 एक्टिव मरीज हैं. कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 1,610 लोग स्वस्थ हुए हैं. बिहार की रिकवरी रेट 65.45 प्रतिशत है. उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से जांच की संख्या बढ़ने से पॉजिटिव केस भी बढ़े हैं, लेकिन साथ ही साथ रिकवरी रेट में भी वृद्धि हुई है.


98% नए राशन कार्ड वितरित
अनुपम कुमार ने बताया कि गैर राशन कार्डधारी सुयोग्य परिवारों के लिए 23 लाख 38 हजार 990 नये राशन कार्ड बने हैं. इनमें से अब तक 22 लाख 90 हजार 903 राशन कार्ड वितरित किये जा चुके हैं. इस प्रकार करीब 98 प्रतिशत राशन कार्डों का वितरण किया जा चुका है. राशन कार्ड विहीन परिवारों को इससे काफी राहत मिलेगी.उन्होंने बताया कि रोजगार सृजन पर भी सरकार का पूरा ध्यान है और लॉकडाउन पीरियड से लेकर अभी तक विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 12 करोड़ 60 लाख से अधिक मानव दिवसों का सृजन किया जा चुका है.


मास्क न पहनने वालों से ली जा रही फाइन
अपर पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय जितेन्द्र कुमार ने बताया कि अनलॉक-3 के तहत जारी गाइडलाइन्स का अनुपालन कराया जा रहा है. पिछले 24 घंटे में 02 मामले दर्ज किए गए हैं और 03 व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई है. इस दौरान 639 वाहन जब्त किए गए हैं और 16 लाख 86 हजार 170 रूपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूली की गई है. इस प्रकार 1 अगस्त से अब तक 19 मामले दर्ज किए गए हैं और 24 व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई है.


3,107 वाहन किए गए जब्त
अब तक कुल 3,107 वाहन जब्त किए गए हैं और 77 लाख 32 हजार 470 रुपए की राशि जुर्माना के रूप में वसूली की गई है. उन्होंने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने वाले लोगों पर भी लगातार कार्रवाई की जा रही है. पिछले 24 घंटे में मास्क न पहनने वालों से 4,983 व्यक्तियों से 02 लाख 49 हजार 150 रूपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गई है. इस प्रकार 01 अगस्त से अब तक मास्क न पहनने वाले 24,102 व्यक्तियों से 12 लाख 05 हजार 100 रूपये की जुर्माना राशि वसूली की गई है.


तटबंध की सतत निगरानी
जल संसाधन विभाग के प्रभारी पदाधिकारी, बाढ़ अनुश्रवण सेल ने राज्य की विभिन्न नदियों के जलस्तर एवं बाढ़ सुरक्षात्मक तटबंधों की स्थिति के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कोशी नदी में अभी डिस्चार्ज 1,64,335 क्यूसेक है और जलश्राव की स्थिति स्थिर है. गंडक नदी का डिस्चार्ज 1,44,800 क्यूसेक है. लेकिन इसकी प्रवृति बढ़ने की है. सोन नदी में डिस्चार्ज मात्र 11,304 क्यूसेक है. बागमती नदी का जलस्तर ढेंग और सोनाखान में फॉलिंग टेंडेंसी है, लेकिन डूब्बाधार, कनसार और कटौंझा में इसकी बढ़ने की प्रवृति है. बेनीबाद और हायाघाट में जलस्तर स्टैटिक या फॉलिंग ट्रेंड में है, जबकि अन्य जगहों पर खतरे के निशान से ऊपर प्रवाहित हो रही है.

बूढ़ी गंडक के जलस्तर में सभी जगहों पर कमी हो रही है. गंगा नदी में गांधी घाट और हाथीदह में जलस्तर बढ़ने की प्रवृत्ति है और अन्य स्थलों पर जलस्तर स्थिर है. गंगा का जलस्तर कहलगांव में खतरे के निशान से 03 सेंटीमीटर ऊपर है. महानंदा में जलस्तर खतरे के निशान से नीचे है और इसमें फॉलिंग टेंडेंसी है. पूर्वानुमान के मुताबिक नेपाल में और बिहार के सीमावर्ती इलाकों में लाइट टू मोडरेट वर्षापात होने की संभावना है. नेपाल में महानंदा के जलग्रहण क्षेत्र में हेवी रेनफॉल की संभावना व्यक्त की गई है. 7 और 8 तारीख को भी लाइट टू मोडरेट वर्षापात होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि बिहार राज्य में विभिन्न नदियों पर अवस्थित तटबंध सुरक्षित है. सतत निगरानी एवं चैकसी बरती जा रही है.
16 जिले के 1165 पंचायत के लोग बाढ़ से प्रभावित
आपदा प्रबंधन विभाग के अपर सचिव रामचंद्र डू ने बताया कि बिहार की विभिन्न नदियों के बढ़े जलस्तर को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग पूरी तरह से सतर्क है. नदियों के बढ़े जलस्तर से बिहार के 16 जिले के कुल 121 प्रखंडों की 1,165 पंचायतें प्रभावित हुई हैं, जहां आवश्यकतानुसार राहत शिविर चलाए जा रहे हैं. गोपालगंज में 02, खगड़िया में 01 और समस्तीपुर में 05 राहत शिविर चलाए जा रहे हैं. इन सभी 08 राहत शिविरों में कुल 12,202 लोग आवासित हैं.

उन्होंने बताया कि 1,379 कम्युनिटी किचेन चलाए जा रहे हैं, जिनमें प्रतिदिन 9,97,779 लोग भोजन कर रहे हैं. इन सभी बाढ़ प्रभावित जिलों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें राहत एवं बचाव का कार्य कर रही हैं. अब तक प्रभावित इलाकों से एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और बोट्स के माध्यम से करीब 4,80,884 लोगों को निष्क्रमित किया गया गया. उन्होंने बताया कि बाढ़ प्रभावित प्रत्येक परिवार को ग्रेच्युट्स रिलीफ के अंतर्गत 6,000 रूपये की राशि दी जाती है और अभी तक 03 लाख 75 हजार 547 परिवारों के बैंक खाते में कुल 225 करोड़ रूपये जीआर की राशि भेजी जा चुकी है. ऐसे परिवारों को एसएमएस के माध्यम से सूचित भी किया गया है. उन्होंने बताया कि आपदा प्रबंधन विभाग सम्पूर्ण स्थिति पर लगातार निगरानी रख रहा है.

पटना: जिले में सूचना एवं जन सम्पर्क सचिव अनुपम कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग की. इस दौरान अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय जितेन्द्र कुमार, अपर सचिव आपदा प्रबंधन रामचंद्र डू एवं जल संसाधन विभाग के प्रभारी पदाधिकारी, बाढ़ अनुश्रवण सेल ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं विभिन्न नदियों के जलस्तर को लेकर किए जा रहे कार्यों के संबंध में अद्यतन जानकारी दी.


51,924 सैम्पल्स की जांच
सचिव सूचना एवं जन-सम्पर्क अनुपम कुमार ने बताया कि कोविड-19 एवं बाढ़ की वर्तमान स्थिति से निपटने के सरकार पूरी तत्परता के साथ सभी आवश्यक कार्रवाई कर रही है. सचिव सूचना ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने एक माईल स्टोन प्राप्त कर ली है. पहली बार प्रतिदिन कोरोना जांच की संख्या 50 हजार के पार पहुंचाया है. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में बिहार राज्य में 51,924 सैम्पल्स की जांच की गई है. इसके साथ ही अब तक की गई कुल जांच की संख्या 7,39,078 हैं.


21,992 एक्टिव कोरोना मरीज
अनुपम कुमार ने कहा पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 2,701 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. वर्तमान में बिहार में कोविड-19 के 21,992 एक्टिव मरीज हैं. कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 1,610 लोग स्वस्थ हुए हैं. बिहार की रिकवरी रेट 65.45 प्रतिशत है. उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से जांच की संख्या बढ़ने से पॉजिटिव केस भी बढ़े हैं, लेकिन साथ ही साथ रिकवरी रेट में भी वृद्धि हुई है.


98% नए राशन कार्ड वितरित
अनुपम कुमार ने बताया कि गैर राशन कार्डधारी सुयोग्य परिवारों के लिए 23 लाख 38 हजार 990 नये राशन कार्ड बने हैं. इनमें से अब तक 22 लाख 90 हजार 903 राशन कार्ड वितरित किये जा चुके हैं. इस प्रकार करीब 98 प्रतिशत राशन कार्डों का वितरण किया जा चुका है. राशन कार्ड विहीन परिवारों को इससे काफी राहत मिलेगी.उन्होंने बताया कि रोजगार सृजन पर भी सरकार का पूरा ध्यान है और लॉकडाउन पीरियड से लेकर अभी तक विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 12 करोड़ 60 लाख से अधिक मानव दिवसों का सृजन किया जा चुका है.


मास्क न पहनने वालों से ली जा रही फाइन
अपर पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय जितेन्द्र कुमार ने बताया कि अनलॉक-3 के तहत जारी गाइडलाइन्स का अनुपालन कराया जा रहा है. पिछले 24 घंटे में 02 मामले दर्ज किए गए हैं और 03 व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई है. इस दौरान 639 वाहन जब्त किए गए हैं और 16 लाख 86 हजार 170 रूपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूली की गई है. इस प्रकार 1 अगस्त से अब तक 19 मामले दर्ज किए गए हैं और 24 व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई है.


3,107 वाहन किए गए जब्त
अब तक कुल 3,107 वाहन जब्त किए गए हैं और 77 लाख 32 हजार 470 रुपए की राशि जुर्माना के रूप में वसूली की गई है. उन्होंने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने वाले लोगों पर भी लगातार कार्रवाई की जा रही है. पिछले 24 घंटे में मास्क न पहनने वालों से 4,983 व्यक्तियों से 02 लाख 49 हजार 150 रूपये की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गई है. इस प्रकार 01 अगस्त से अब तक मास्क न पहनने वाले 24,102 व्यक्तियों से 12 लाख 05 हजार 100 रूपये की जुर्माना राशि वसूली की गई है.


तटबंध की सतत निगरानी
जल संसाधन विभाग के प्रभारी पदाधिकारी, बाढ़ अनुश्रवण सेल ने राज्य की विभिन्न नदियों के जलस्तर एवं बाढ़ सुरक्षात्मक तटबंधों की स्थिति के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कोशी नदी में अभी डिस्चार्ज 1,64,335 क्यूसेक है और जलश्राव की स्थिति स्थिर है. गंडक नदी का डिस्चार्ज 1,44,800 क्यूसेक है. लेकिन इसकी प्रवृति बढ़ने की है. सोन नदी में डिस्चार्ज मात्र 11,304 क्यूसेक है. बागमती नदी का जलस्तर ढेंग और सोनाखान में फॉलिंग टेंडेंसी है, लेकिन डूब्बाधार, कनसार और कटौंझा में इसकी बढ़ने की प्रवृति है. बेनीबाद और हायाघाट में जलस्तर स्टैटिक या फॉलिंग ट्रेंड में है, जबकि अन्य जगहों पर खतरे के निशान से ऊपर प्रवाहित हो रही है.

बूढ़ी गंडक के जलस्तर में सभी जगहों पर कमी हो रही है. गंगा नदी में गांधी घाट और हाथीदह में जलस्तर बढ़ने की प्रवृत्ति है और अन्य स्थलों पर जलस्तर स्थिर है. गंगा का जलस्तर कहलगांव में खतरे के निशान से 03 सेंटीमीटर ऊपर है. महानंदा में जलस्तर खतरे के निशान से नीचे है और इसमें फॉलिंग टेंडेंसी है. पूर्वानुमान के मुताबिक नेपाल में और बिहार के सीमावर्ती इलाकों में लाइट टू मोडरेट वर्षापात होने की संभावना है. नेपाल में महानंदा के जलग्रहण क्षेत्र में हेवी रेनफॉल की संभावना व्यक्त की गई है. 7 और 8 तारीख को भी लाइट टू मोडरेट वर्षापात होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि बिहार राज्य में विभिन्न नदियों पर अवस्थित तटबंध सुरक्षित है. सतत निगरानी एवं चैकसी बरती जा रही है.
16 जिले के 1165 पंचायत के लोग बाढ़ से प्रभावित
आपदा प्रबंधन विभाग के अपर सचिव रामचंद्र डू ने बताया कि बिहार की विभिन्न नदियों के बढ़े जलस्तर को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग पूरी तरह से सतर्क है. नदियों के बढ़े जलस्तर से बिहार के 16 जिले के कुल 121 प्रखंडों की 1,165 पंचायतें प्रभावित हुई हैं, जहां आवश्यकतानुसार राहत शिविर चलाए जा रहे हैं. गोपालगंज में 02, खगड़िया में 01 और समस्तीपुर में 05 राहत शिविर चलाए जा रहे हैं. इन सभी 08 राहत शिविरों में कुल 12,202 लोग आवासित हैं.

उन्होंने बताया कि 1,379 कम्युनिटी किचेन चलाए जा रहे हैं, जिनमें प्रतिदिन 9,97,779 लोग भोजन कर रहे हैं. इन सभी बाढ़ प्रभावित जिलों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें राहत एवं बचाव का कार्य कर रही हैं. अब तक प्रभावित इलाकों से एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और बोट्स के माध्यम से करीब 4,80,884 लोगों को निष्क्रमित किया गया गया. उन्होंने बताया कि बाढ़ प्रभावित प्रत्येक परिवार को ग्रेच्युट्स रिलीफ के अंतर्गत 6,000 रूपये की राशि दी जाती है और अभी तक 03 लाख 75 हजार 547 परिवारों के बैंक खाते में कुल 225 करोड़ रूपये जीआर की राशि भेजी जा चुकी है. ऐसे परिवारों को एसएमएस के माध्यम से सूचित भी किया गया है. उन्होंने बताया कि आपदा प्रबंधन विभाग सम्पूर्ण स्थिति पर लगातार निगरानी रख रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.