पटना: लोकसभा चुनाव के चलते बिहार सरकार ने 2019-20 के लिए अनुपूरक बजट पेश किया था. अब सरकार पूर्ण बजट पेश करने जा रही है. इसके लिए बिहार विधान मंडल के सदन की कार्यवाही 23 जून से 26 जुलाई तक चलेगी.
बिहार विधान मंडल के मानसून सत्र में बिहार का पूर्ण बजट पेश किया जाएगा. आखिरी बार सदन की कार्यवाही में सरकार आम बजट की बजाए लेखानुदान लेकर आयी थी. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर ये फैसला हुआ था.
मानसून सत्र पर लगेगी मुहर
- 23 जून से 26 जुलाई तक चलेगा सदन.
- बिहार विधानमंडल का मॉनसून सत्र 28 जून से शुरू होगा.
- मानसून सत्र 26 जुलाई तक चलेगा.
- इसमें कुल 23 बैठके आयोजित होंगी.
- नीतीश सरकार के बजट 2019-20 को कराया जाएगा पारित.
- पहला अनुपूरक बजट भी पेश होगा.
- 1 जून को होने वाली कैबिनेट की बैठक में मॉनसून सत्र बुलाये जाने पर लगेगी मुहर.
-
ईटीवी इम्पेक्ट: गर्मी में प्यासे मर रहे थे लोग, ईटीवी भारत ने दिलाया पीने का पानी तो चमक उठी आंखें
— Etv Bihar (@etvbharatbihar) May 30, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
https://t.co/kJQLGEHgmu
">ईटीवी इम्पेक्ट: गर्मी में प्यासे मर रहे थे लोग, ईटीवी भारत ने दिलाया पीने का पानी तो चमक उठी आंखें
— Etv Bihar (@etvbharatbihar) May 30, 2019
https://t.co/kJQLGEHgmuईटीवी इम्पेक्ट: गर्मी में प्यासे मर रहे थे लोग, ईटीवी भारत ने दिलाया पीने का पानी तो चमक उठी आंखें
— Etv Bihar (@etvbharatbihar) May 30, 2019
https://t.co/kJQLGEHgmu
-
2 लाख करोड़ का बजट
12 फरवरी को डिप्टी सीएम सह बिहार के वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी ने वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए 2,00,501.01 करोड़ का बजट पेश किया था. ये सरकार का अनुपूरक बजट था. सरकार ने लोगों को बहतर शिक्षा, सड़क और स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने का संकल्प दर्शाया था.