पटनाः बिहार विधानसभा उपचुनाव के दौरान 2 सीटों के लिए चुनाव जारी है. कुशेश्वरस्थान (Kusheshwarsthan) और तारापुर(Tarapur) में आज वोट डाले जा रहे हैं. चुनाव आयोग की तरफ से वोटिंग को लेकर मुकम्मल तैयारी की गई है. वेबकास्टिंग के जरिए मतदान केंद्रों पर पैनी नजर रखी जा रही है.
ये भी पढ़ें: लालू यादव ने दोहराया, सोनिया गांधी ने किया था फोन, कहा- बिहार में नीतीश सरकार को उखाड़ फेंकना है
बिहार में 2 सीटों पर उपचुनाव के दौरान कुशेश्वरस्थान और तारापुर में वोट डाले जा रहे हैं. दोनों जगहों पर वोटिंग नियत समय पर शुरू हुई. राजधानी पटना स्थित चुनाव आयोग कार्यालय में भी मॉनिटरिंग सेल बनाया गया है. सभी गतिविधियों पर आयोग की नजर है. आपको बता दें कि उपचुनाव प्रशासन और चुनाव आयोग के लिए बड़ी चुनौती है. निष्पक्ष चुनाव को लेकर विपक्ष लगातार मांग भी कर रहा है. दोनों ओर से आयोग के पास पूर्व में शिकायतें भी की गई है.
लाइव वेबकास्टिंग में अधिकारियों की तैनाती की गई है. मतदान केंद्रों से जो शिकायतें मिल रही हैं उसे तुरंत जिलाधिकारी और एसपी को भेजा जा रहा है. निष्पक्ष चुनाव के लिए मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है. वेबकास्टिंग के जरिए संवेदनशील बूथों की निगरानी भी की जा रही है.
यह भी पढ़ें- उपचुनाव की वोटिंग से पहले JDU अध्यक्ष ललन सिंह पहुंचे बाबा बासुकीनाथ धाम
बता दें कि कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,54,999 मतदाता है. जिनमें 1,34,072 पुरुष मतदाता और 1,20,926 महिला मतदाता और एक अन्य मतदाता शामिल हैं. जिसके लिए 264 मतदान केन्द्र बनाया गया है. 2020 के चुनाव में जनता दल यूनाइटेड ने इस सीट पर कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को 7222 मतों से हराकर अपनी जीत दर्ज की थी. अब उपचुनाव में कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट के परिणाम किस पार्टी के पक्ष में जाएगा यह जनता तय करेगी.
वहीं, तारापुर में 406 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जहां शाम के 4:00 बजे तक वोटिंग होगी. 10 महिला मतदान केंद्र भी बनाए गए हैं. जिस पर सभी मतदान कर्मी महिलाएं ही रहेंगी. तारापुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 1.68 लाख पुरुष मतदाता और 1.42 लाख महिला मतदाता प्रत्याशयों की किस्मत का फैसला करेंगे. मतदान के दौरान 40 सेक्टर पदाधिकारी अपनी पैनी नजर बनाए रखेंगे. वहीं, 96 जगहों पर माइक्रो आब्जर्वर को लगाया गया है.