पटनाः बिहार की राजधानी पटना से सटे दानापुर में दिनदहाड़े एक बाइक की डिक्की से रुपया चोरी हो गया. करीब एक लाख बीस हजार रुपये की चोरी (Money Stolen from bike in Patna ) कर ली गई. यह घटना दानापुर थाना क्षेत्र के गोला रोड स्थित एक मिठाई की दुकान के सामने घटी. उच्चकों ने बाइक की डिक्की तोड़कर एक लाख बीस हजार रुपया निकाल लिया.
ये भी पढ़ेंः बाइक की डिक्की तोड़कर उचक्कों ने उड़ाए 3 लाख रुपये
दुकान के सामने खड़ी बाइक से निकाला रुपयाः चोरी की इस घटना के संबंध में पंचशील नगर निवासी सम्पति देवी ने स्थानीय थाना में अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिकी में संपति देवी ने बताया कि अपने पुत्र के साथ सोमवार को गोला रोड स्थित बैंक से जरूरी कार्य के लिए अपने खाते से एक लाख बीस हजार रुपये निकासी की थी. रुपये निकासी कर बाइक की डिक्की में रख दिया था. गोला रोड स्थित एक मिठाई दुकान पर बाइक खड़ी कर मिठाई खरीदने गए थे. थोडी देर बाद आया तो देखा कि बाइक का डिक्की टूटा हुआ है और डिक्की से एक लाख बीस हजार रुपये गायब है.
सीसीटीवी कैमरा खंगाल रही पुलिसः घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने इस मामले में छानबीन भी की, लेकिन कुछ भी हाथ नहीं लगा. राजधानी पटना लूट, छिनतई, चैन स्नैचिंग के मामलों में काफी इजाफा हुआ है. ताजा मामला दानापुर गोलारोड में खड़ी बाइक के डिक्की तोड़कर एक लाख बीस हजार की चोरी का है. इस मामले में थानाध्यक्ष कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है. उन्होंने बताया कि मिठाई की दुकान व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाला जा रहा है, ताकि बदमाशों का शिनाख्त की जा सके.
"मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है. उन्होंने बताया कि मिठाई की दुकान व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाला जा रहा है, ताकि बदमाशों का शिनाख्त की जा सके" - कमलेश्वर प्रसाद, थानाध्यक्ष, दानापुर