पटना: बिहार के पटना जिले के चर्चित मोकामा विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव (Mokama Bypoll) के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और महागठबंधन की ओर से राष्ट्रीय जनता (आरजेडी) के प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतर चुके हैं. इस चुनाव में इन दोनों प्रत्याशियों के बीच मुख्य मुकाबला (bahubalis wife contesting in mokama) माना जा रहा है. दोनों प्रत्याशियों ने शुक्रवार को नामांकन का पर्चा दाखिल कर दिया.
ये भी पढ़ेंः मोकामा में उपचुनाव : अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी ने तेजस्वी यादव से की मुलाकात
मोकामा में बाहुबलियों की पत्नियों के बीच जंग : आरजेडी की ओर से एक तरफ बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम सिंह मैदान में (Anant Singh Wife Fight In Mokama Assembly) हैं, तो दूसरी ओर बीजेपी ने बाहुबली ललन सिंह की पत्नी सोनम देवी को टिकट दिया है. नामांकन के जरिए दोनों दलों ने शक्ति प्रदर्शन भी किया. जेल में बंद अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी रोड शो के जरिए नामांकन करने पहुंचीं. इस दौरान वह खुली जीप में सवार रहीं. उनके साथ सैकड़ों की संख्या में समर्थक नारेबाजी करते दिखे.
वहीं, दूसरी ओर ललन सिंह की पत्नी, बीजेपी उम्मीदवार सोनम देवी ने भी शुक्रवार को अपना नामांकनपत्र दाखिल किया. उनके साथ बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष संजय जायसवाल, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा, विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी सहित अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.
पूर्व विधायक अनंत सिंह फिलहाल जेल मेंः महागठबंधन की ओर से आरजेडी प्रत्याशी के नामांकन के दौरान हालांकि कोई बड़ा नेता नहीं पहुंचा. पूर्व विधायक अनंत सिंह फिलहाल जेल में हैं, लेकिन उनका दबदबा क्षेत्र में माना जाता है. वैसे ललन सिंह की भी पहचान इस क्षेत्र में बाहुबली की रही है. सिंह हाल ही में जदयू को छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं. इस कारण यह उपचुनाव दो बाहुबलियों की टक्कर के रूप में देखा जा रहा है. दोनों दल अपने अपने जीत के दावे भी कर रहे हैं.
बता दें कि अनंत सिंह के खिलाफ ललन सिंह ने तीन बार चुनाव लड़े, लेकिन सफलता नहीं मिली. सिंह ने एक बार जन अधिकार पार्टी से और दो बार लोक जनशक्ति पार्टी से नामांकन कर अनंत सिंह को परास्त करने का प्रयास किया, मगर हार गए. इस बार अनंत सिंह की पत्नी चुनाव मैदान में हैं तो ललन सिंह ने भी अपनी पत्नी को बीजेपी से टिकट दिलवा कर चुनावी मैदान में उतार दिया है.
सूरजभान सिंह- 'उम्मीदवार नहीं नरेंद्र मोदी को देखिये' : इस बीच, राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के नेता सुरभाज सिंह ने बिहार उपचुनाव को लेकर बड़ा दिया है. मोकामा उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि उम्मीदवार नहीं पीएम नरेंद्र मोदी को देखिए. उन्होंने कहा कि मोकामा विधानसभा क्षेत्र के लोगों से अपील कै कि कोई भी प्रत्याशी हो आज हैं, कोई और होगा, लेकिन आप लोग अपना विकास देखिए, पीएम नरेंद्र मोदी को देखकर वोट कीजिए. क्योंकि उनके नेतृत्व में देश विकास कर रहा है. यहां से उनके समर्थन में वोट देकर यहां के बीजेपी प्रत्याशी को वोट देकर एक संदेश दीजिए.