ETV Bharat / state

बदले गए बिहार कांग्रेस के प्रभारी, भक्त चरण दास की छुट्टी, मोहन प्रकाश दिखाएंगे प्रदेश कांग्रेस को राह

Bihar Congress in charge Changed : बिहार के कांग्रेस प्रभारी बदल दिए गए हैं. कांग्रेस आलाकमान ने लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों के मद्देनजर 12 महासचिव और 12 प्रभारी बदले हैं. इसके पहले भक्त चरण दास बिहार कांग्रेस के इंचार्ज थे. लेकिन अब इसकी जिम्मेदारी मोहन प्रकाश को दी गई है. बताया जाता है कि मोहन प्रकाश राहुल गांधी के करीबी हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 23, 2023, 9:38 PM IST

पटना : कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर संगठनात्मक बदलाव शुरू कर दिए हैं. इसी कड़ी में बिहार समेत कई अन्य राज्यों के प्रभारी को कांग्रेस ने बदला है. बिहार में अब भक्त चरण दास की जगह प्रदेश प्रभारी के तौर पर मोहन प्रकाश को जिम्मेदारी दी गई है. मोहन प्रकाश को राहुल गांधी का करीबी माना जाता है. उन्होंने राजस्थान में विधानसभा चुनाव के दौरान अहम जिम्मेदारी निभाई थी. मोहन प्रकाश पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव भी रह चुके हैं. इसके साथ ही लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस द्वारा हाल ही में बनाई गई पांच सदस्यीय गठबंधन समिति के सदस्य हैं.

12 प्रभारियों को कांग्रेस ने बदले : कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव से पहले कई राज्यों के प्रभारी को बदला है. बिहार के अलावा यूपी और झारखंड में भी नए प्रदेश प्रभारी नियुक्त किए गए हैं. उत्तर प्रदेश में अविनाश पांडे को जिम्मेदारी सौंप गई है. इससे पहले प्रियंका गांधी वाड्रा उत्तर प्रदेश की प्रदेश प्रभारी थीं. वहीं छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने सचिन पायलट को प्रदेश प्रभारी बनाया है. बिहार को लेकर यदि बात करें तो भक्त चरणदास की जगह जिस प्रकार से मोहन प्रकाश को प्रदेश का प्रभारी बनाया गया है. इसे लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर देखा जा रहा है.

मोहन प्रकाश को बिहार का बनाया प्रभारी : राजस्थान के रहने वाले मोहन प्रकाश छात्र राजनीति से ही कांग्रेस से जुड़े हुए हैं. संगठन में वह महासचिव से लेकर प्रवक्ता तक के कई पद संभाल चुके हैं. बताते चलें कि बिहार प्रदेश कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास पर कांग्रेस विधायक प्रतिमा दास ने जाति और लिंग के आधार पर भेदभाव करने का आरोप भी लगाया था. इसी के बाद से तय था कि महिलाओं के मुद्दे पर गंभीरता से यदि कांग्रेस को राजनीति करनी है तो भक्त चरणदास की जगह पर किसी और को लाना होगा.

ये भी पढ़ें-

पटना : कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर संगठनात्मक बदलाव शुरू कर दिए हैं. इसी कड़ी में बिहार समेत कई अन्य राज्यों के प्रभारी को कांग्रेस ने बदला है. बिहार में अब भक्त चरण दास की जगह प्रदेश प्रभारी के तौर पर मोहन प्रकाश को जिम्मेदारी दी गई है. मोहन प्रकाश को राहुल गांधी का करीबी माना जाता है. उन्होंने राजस्थान में विधानसभा चुनाव के दौरान अहम जिम्मेदारी निभाई थी. मोहन प्रकाश पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव भी रह चुके हैं. इसके साथ ही लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस द्वारा हाल ही में बनाई गई पांच सदस्यीय गठबंधन समिति के सदस्य हैं.

12 प्रभारियों को कांग्रेस ने बदले : कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव से पहले कई राज्यों के प्रभारी को बदला है. बिहार के अलावा यूपी और झारखंड में भी नए प्रदेश प्रभारी नियुक्त किए गए हैं. उत्तर प्रदेश में अविनाश पांडे को जिम्मेदारी सौंप गई है. इससे पहले प्रियंका गांधी वाड्रा उत्तर प्रदेश की प्रदेश प्रभारी थीं. वहीं छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने सचिन पायलट को प्रदेश प्रभारी बनाया है. बिहार को लेकर यदि बात करें तो भक्त चरणदास की जगह जिस प्रकार से मोहन प्रकाश को प्रदेश का प्रभारी बनाया गया है. इसे लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर देखा जा रहा है.

मोहन प्रकाश को बिहार का बनाया प्रभारी : राजस्थान के रहने वाले मोहन प्रकाश छात्र राजनीति से ही कांग्रेस से जुड़े हुए हैं. संगठन में वह महासचिव से लेकर प्रवक्ता तक के कई पद संभाल चुके हैं. बताते चलें कि बिहार प्रदेश कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास पर कांग्रेस विधायक प्रतिमा दास ने जाति और लिंग के आधार पर भेदभाव करने का आरोप भी लगाया था. इसी के बाद से तय था कि महिलाओं के मुद्दे पर गंभीरता से यदि कांग्रेस को राजनीति करनी है तो भक्त चरणदास की जगह पर किसी और को लाना होगा.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.