पटना: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) बुधवार को अपनी तीन दिवसीय दौरे पर पटना आ रहे हैं. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने तैयारी पूरी कर ली है. राष्ट्रपति के काफिले के साथ मोबाइल हॉस्पिटल भी चलेगा. इस अत्याधुनिक एंबुलेंस में कई प्रकार की हाईटेक जांच मशीन भी होगी.
यह भी पढ़ें- राष्ट्रपति सुरक्षा को लेकर बिहार विधानसभा में की गई सुरक्षा ब्रीफिंग, बुधवार को इन रूट पर ट्रैफिक रहेगा बंद
राष्ट्रपति के बिहार दौरे को लेकर 9 डॉक्टरों को तैनात किया गया है. इसके अलावा चार जीएनएम और चार पैरामेडिकल स्टाफ भी प्रतिनियुक्त किए गए हैं. तीन शिफ्ट में तीन-तीन डॉक्टर मौजूद रहेंगे. इमरजेंसी स्थिति में ब्लड डोनेशन के लिए पुलिस लाइन से पुलिस जवानों को भी लगाया गया है.
स्वास्थ्य विभाग के आदेश के अनुसार राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (IGIMS) के निदेशक और इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान के निदेशक द्वारा प्रतिनियुक्त चिकित्सा दल एंबुलेंस के साथ-साथ पटना हवाई अड्डा और अन्य सभी कार्यक्रम स्थलों पर कारकेड के साथ मौजूद रहेंगे.
20 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक प्रतिनियुक्त चिकित्सकों के लिए रोस्टर भी बना दिया गया है. इसे ए, बी और सी कुल तीन श्रेणी में बांटा गया है. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी तैयारियों को लेकर पटना जिला सिविल सर्जन को पर्यवेक्षक बनाया गया है. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने एंबुलेंस के लिए चालक प्रेम नाथ तिवारी और ईएमटी हरिश्चंद्र कुमार को पूरी तरह से अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया है.
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी निर्देश में कहा गया कि 20 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक राष्ट्रपति के बिहार (पटना) यात्रा के दौरान पटना हवाई अड्डा, राज भवन, बिहार विधानसभा, देशरत्न मार्ग, हनुमान मंदिर और गुरुद्वारा पटना साहिब पर चिकित्सा व्यवस्था के मद्देनजर चिकित्सा दल की प्रतिनियुक्ति की जानी है. चिकित्सा दल की प्रतिनियुक्ति जिला सिविल सर्जन द्वारा की गई है. जहां सिविल सर्जन ने मेडिकल टीम को प्रतिनियुक्त किया है. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने निर्देश दिया है कि सभी चिकित्सा दल और एम्बुलेंस आवश्यक जीवन रक्षक दवाओं, जांच उपकरण, पीपीई किट, हैंड ग्लव्स और सैनिटाइजर के साथ-साथ अपने ड्रेस कोड में निर्धारित स्थल पर उपस्थित रहेंगे.
राष्ट्रपति के आगमन के दौरान राष्ट्रपति और फर्स्ट लेडी को दिए जाने वाले खाद्य और पेय पदार्थों के जांच के लिए तीन चिकित्सक और पटना के खाद्य संरक्षा अधिकारी को तैनात किया गया है. पटना के अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रजनीश चौधरी हवाई अड्डे पर खाद्य और पेय पदार्थों की जांच के लिए मौजूद रहेंगे. उनके साथ खाद्य संरक्षा अधिकारी अजय कुमार भी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा राज भवन में राज भवन के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. जतींद्र मोहन खाद्य और पेय पदार्थों की जांच करेंगे. बिहार विधानसभा, दो देशरत्न मार्ग और हनुमान मंदिर पटना में राष्ट्रपति के आगमन के दौरान खाद्य और पेय पदार्थों की जांच की जिम्मेवारी खाद्य संरक्षा अधिकारी अजय कुमार की रहेगी. इसके अलावा गुरुद्वारा पटना साहिब में गुरु गोविंद सिंह सदर अस्पताल की चिकित्सक डॉक्टर चंद्रमणि मिश्रा मौजूद रहेंगी.
यह भी पढ़ें- राष्ट्रपति के आगमन को लेकर सुरक्षा जांच अभियान तेज, देर रात होटलों की गई चेकिंग