ETV Bharat / state

RJD से बागी हुए मंगनी लाल मंडल और राम बदन राय JDU में शामिल, बोले- 2020 में CM होंगे नीतीश - latest news

आरजेडी के बागी नेता मंगनी लाल मंडल और राम वदन राय आज जदयू में शामिल हो गए. पार्टी की सदस्यता लेते ही दोनों ने आरजेडी पर जमकर निशाना साधा.

Mngani lal and ram vadan rai join jdu
author img

By

Published : Apr 16, 2019, 11:23 PM IST

पटना: हाल ही में आरजेडी छोड़ने वाले पूर्व सांसद और समाजवादी नेता मंगनी लाल मंडल ने जदयू का दामन थाम लिया है. उन्होंने कहा कि आरजेडी पिछड़ों और गरीबों की पार्टी नहीं है. टिकट बांटने में भी नीतीश कुमार ने जहां 17 में 6 सीट पिछड़ों को दी है. वहीं, आरजेडी ने मात्र एक टिकट पिछड़ों के खाते में डाली है.

मंगनी लाल मंडल ने कहा आरजेडी में बलात्कार के दोषी के परिजनों को टिकट दिया है. मिथिलांचल में नीतीश कुमार की हवा बह रही है. जदयू का दामन थामने वाले आरजेडी के वरिष्ठ नेता राम वदन राय भी हैं. राम बदन राय ने कहा कि 2019 नहीं 2020 में नीतीश कुमार ही फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे.

जदयू कार्यालय में दोनों बागी नेता

बागी हो रहे नेता
आरजेडी से जदयू में नेताओं के शामिल होने का तांता लगा हुआ है. झंझारपुर से टिकट नहीं मिलने से नाराज पूर्व सांसद और समाजवादी नेता मंगनी लाल मंडल ने हाल ही में आरजेडी को छोड़ दिया था. उन्होंने आज नीतीश कुमार में आस्था व्यक्त करते हुए जदयू का दामन थाम लिया और कहा पिछड़ों और गरीबों की असली पार्टी राजद नहीं जदयू है. नीतीश कुमार ने सामाजिक संतुलन बनाकर टिकट बंटवारा किया है. पूर्व विधान पार्षद राम बदन राय ने तो एक कदम आगे बढ़ते हुए कहा कि 2020 में नीतीश कुमार ही बिहार के मुख्यमंत्री होंगे हैं.

पटना: हाल ही में आरजेडी छोड़ने वाले पूर्व सांसद और समाजवादी नेता मंगनी लाल मंडल ने जदयू का दामन थाम लिया है. उन्होंने कहा कि आरजेडी पिछड़ों और गरीबों की पार्टी नहीं है. टिकट बांटने में भी नीतीश कुमार ने जहां 17 में 6 सीट पिछड़ों को दी है. वहीं, आरजेडी ने मात्र एक टिकट पिछड़ों के खाते में डाली है.

मंगनी लाल मंडल ने कहा आरजेडी में बलात्कार के दोषी के परिजनों को टिकट दिया है. मिथिलांचल में नीतीश कुमार की हवा बह रही है. जदयू का दामन थामने वाले आरजेडी के वरिष्ठ नेता राम वदन राय भी हैं. राम बदन राय ने कहा कि 2019 नहीं 2020 में नीतीश कुमार ही फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे.

जदयू कार्यालय में दोनों बागी नेता

बागी हो रहे नेता
आरजेडी से जदयू में नेताओं के शामिल होने का तांता लगा हुआ है. झंझारपुर से टिकट नहीं मिलने से नाराज पूर्व सांसद और समाजवादी नेता मंगनी लाल मंडल ने हाल ही में आरजेडी को छोड़ दिया था. उन्होंने आज नीतीश कुमार में आस्था व्यक्त करते हुए जदयू का दामन थाम लिया और कहा पिछड़ों और गरीबों की असली पार्टी राजद नहीं जदयू है. नीतीश कुमार ने सामाजिक संतुलन बनाकर टिकट बंटवारा किया है. पूर्व विधान पार्षद राम बदन राय ने तो एक कदम आगे बढ़ते हुए कहा कि 2020 में नीतीश कुमार ही बिहार के मुख्यमंत्री होंगे हैं.

Intro:पटना--- हाल ही आरजेडी छोड़ने वाले पूर्व सांसद और समाजवादी नेता मंगनी लाल मंडल ने जदयू का दामन थामते हुए कहा की आरजेडी पिछड़ों और गरीबों की पार्टी नहीं है टिकट बांटने में भी नीतीश कुमार ने जहां 17 में 6 सीट पिछड़ों को दिया है वही आरजेडी ने मात्र एक टिकट दिया है। मंगनी लाल मंडल ने कहा आरजेडी में बलात्कार के दोषी के परिजनों को टिकट दिया है मिथिलांचल में नीतीश कुमार की हवा बह रही है। जदयू का दामन थामने वाले आरजेडी के वरिष्ठ नेता राम वदन राय भी हैं राम वदन राय ने कहा कि 2019 नहीं 2020 में नीतीश कुमार ही फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे।


Body:आरजेडी से जदयू में नेताओं के शामिल होने का तांता लगा हुआ है झंझारपुर से टिकट नहीं मिलने से नाराज पूर्व सांसद और समाजवादी नेता मंगनी लाल मंडल ने हाल ही में आरजेडी छोड़ा था और आज नीतीश कुमार में आस्था व्यक्त करते हुए जदयू का दामन थाम लिया और कहा पिछड़ों और गरीबों की असली पार्टी राजद नही जदयू है नीतीश कुमार ने सामाजिक संतुलन बनाकर टिकट बंटवारा किया है बिहार में विकास का कार्य भी नीतीश कुमार ने ही किया है । पूर्व विधान पार्षद राम मदन राय ने तो एक कदम आगे बढ़ते हुए कहा कि 2020 में नीतीश कुमार ही बिहार के मुख्यमंत्री होंगे हैं नीतीश कुमार के विकास के काम की चर्चा पूरे बिहार में हो रही है।
बाइट्स-- मंगनी लाल मंडल, पूर्व सांसद
रामबदन राय, पूर्व विधान पार्षद


Conclusion:मंगनी लाल, मंडल राम वदन राय के साथ गोपाल सिंह और जगत नारायण जदयू की आज सदस्यता ले ली प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने आरजेडी के नेताओं का स्वागत करते हुए कहा की पार्टी में इन लोगों के आने से मजबूती मिलेगी।
अविनाश, पटना।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.