पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो चली है. इसी कड़ी में तेजस्वी यादव ने एक कार्यक्रम के दौरान लालू यादव और राबड़ी शासन काल के दौरान हुई गलतियों को लेकर लोगों से माफी मांगी है. इसको लेकर जदयू के मंत्री नीरज कुमार ने तेजस्वी पर तंज कसते हुए कहा कि ' गलती किसने की, क्यों माफी मांग रहे है. यह सभी बातें तेजस्वी को जनता के सामने रखना चाहिए.'
'लालू वाद की राजनीति से संपत्ति अर्जित किया'
मंत्री नीरज कुमार ने तेजस्वी के माफी वाले बयान पर तंज कसते हुए कहा कि यदि आरजेडी के शासन काल मे हुई है. तो नेता प्रतिपक्ष को जनता के सामने यह बात रखनी चाहिए कि गलती किसने की, क्या गलती थी. उन्होंने कहा कि लालू परिवार और राजद ने लालू वाद की राजनीति से अकूत संपत्ति जमा किया है.
'माफी से पहले जनता के बीच धन करें दान'
नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी लालू वाद की राजनीति के कारण अकूत धन-संपत्ति के मालिक बन बैठे. उन्हें जनता को यह बताना पड़ेगा की उन्होंने यह धन कैसे अर्जित की है. इसके बाद यदि तेजस्वी सच में बिहार की जानता से माफी मांगना चाहते हैं. तो उनको अपनी संपत्ति का दान जनता के बीच कर देना चाहिए.
नीरज कुमार यहीं नहीं रूके उन्होंने यह भी कहा कि राजद शासन काल में जो नरसंहार हुए. वह किसकी गलती के कराण हुआ. उनके पिता लालू यादव के कारण या फिर उनकी मां राबड़ी देवी गलती के कारण. तेजस्वी को जनता के बीच सभी बातों को रखनी चाहिए. तभी वे जनता से माफी मांगे.
क्या है मामला?
दरअसल, गुरूवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक कार्यक्रम के दौरान लालू यादव और राबड़ी शासन काल के दौरान लोगों को हुए परेशानी को लेकर माफी मांगी. पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा था कि '5 साल में हमसे कोई भूल हुई थी तो हम उसके लिए जनता से माफी मांगते हैं. उन्होंने कहा कि जब 15 साल हमारी पार्टी के लोग सत्ता में थे. वे उस समय काफी छोटे थे. राजद नेता ने कहा कि हालांकि, इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता है कि लालू शासन काल में लोगों को सामाजिक न्याय मिला था.
गौरतलब है कि बिहार चुनाव के नजरिए से तेजस्वी का यह बयान बेहद अहम माना जा रहा है. नीतीश कुमार अपने कार्यकर्ताओं को पहले ही कह चुके हैं कि वह जनता तक लालू बनाम नीतीश के 15 सालों के काम काजों का हिसाब-किताब लेकर जाएं. ऐसे में यह आने वाला समय ही बता सकता है कि नीतीश और तेजस्वी की यह पहल सकारात्मक साबित होता है या नकारात्मक.