पटना: बिहार विधानसभा चुनाव लेकर सभी दल सक्रिय तौर पर चुनावी मैदान में उतर चुके हैं. वहीं, दूसरी तरफ कोरोना के मामले कम होने के नाम नहीं ले रहे हैं. बिहार में प्रतिदिन औसतन 400 संक्रमित मरीजों पुष्टि हो रही है. ऐसे में तय समय पर विधानसभा चुनाव करना आयोग के लिए एक बड़ी चुनौती बनती जा रही है.
'चुनाव आयोग का निर्णय होगा सर्वमान्य'
इस मामले को लेकर मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि राजनीतिक दल सालोंभर सक्रिय होकर काम करते रहता है. चुनाव कब कराई जाएगी. यह चुनाव आयोग के क्षेत्राधिकार में आता है. इस मामले पर वे कुछ ज्यादा नहीं बोल कह सकते हैं. उन्होनें कहा कि चुनाव आयोग जैसा तय करेगा. वह सभी दलों को सर्वमान्य होगा.
'एक ही चरण में हो चुनाव'
मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव को कैसे संपन्न करवाना है. वह आयोग को तय करना है. जदयू ने आयोग को पहले ही सूचित कर दिया है कि संक्रमण फैल रहा है. इसलिए एक ही चरण में चुनाव को संपन्न करवा लिया जाए. इसको लेकर विभिन्न राजनीतिक दल में भी अपनी राय आयोग के सामने रख दिया है.
बिहार में बढ़ रहा संक्रमण
बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. पटना में भी वायरस से संक्रमित मरीजों के नए मामले लगातार सामने आ रहे हैं. शुक्रवार तक पूरे प्रदेश में इस बीमारी से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 10 हजार 914 हो गई है. जबकि, इस वायरस के कारण मरने वाले की संख्या 84 तक जा पहुंची है.