पटनाः बिहार सरकार के मंत्री और वीआईपी के अध्यक्ष मुकेश सहनी गुरूवार को बिहार विधान परिषद के औपचारिक रूप से निर्विरोध सदस्य चुने गए हैं. उच्च सदन के सदस्य बनने के बाद मुकेश साहनी ने कहा कि हमारी प्राथमिकता अपने विभाग के जरिए अधिक से अधिक जनता तक सुविधा मुहैया कराने की होगी. इस दौरान उन्होंने तेजस्वी यादव को किसी को धोखा नहीं देने की नसीहत दी.
'जरूरी था किसी सदन का सदस्य बनना'
वीआईपी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने कहा कि तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष हैं. वे अपना काम अच्छे से करें और लोगों से चिटिंग न करें. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार में मंत्री बनने के बाद हमें 6 महीने के अंदर किसी न किसी सदन का सदस्य 6 बनना जरूरी था. इसे देखते हुए हमने नॉमिनेशन फाइल कर दिया और अब जुलाई 2022 तक के लिए हम इस सदन के सदस्य रहेंगे.
"हमें काफी खुशी है कि हम बगैर रोक टोक के अब काम करेंगे. 6 महीने के अंदर किसी न किसी सदन का हमें सदस्य बनना था और दो महीने बीत चुके थे. ऐसे में थोड़ी चिंता हो गई थी, लेकिन अब हम काफी खुश है."- मुकेश सहनी, मंत्री, पशु एंव मत्स्य पालन विभाग
मुकेश सहनी को एमएलसी बनाने का निर्णय
बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और एमएलसी विनोद नारायण झा की जगह पर भाजपा ने मुकेश सहनी को एमएलसी बनाने का निर्णय लिया था जिस पर शुरुआती दौर में उन्होंने अपना नाराजगी जताई थी. इसपर सहनी ने कहा कि यह दोनों सीट भाजपा कोटे की हैं. हमें उम्मीद थी कि इन पर भाजपा के ही उम्मीदवार भेजे जाएंगे.
ये भी पढ़ेः कृषि कानून के विरोध में 30 जनवरी को पूरे बिहार में बनाएंगे मानव श्रृंखला: तेजस्वी
बिहार में रोजगार के अवसर
मुकेश सहनी ने कहा कि विनोद नारायण झा की सीट पर उम्मीदवारी के लिए गृह मंत्री अमित शाह ने फोन करके कहा था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि भविष्य में सीट का रिन्यूअल किया जाएगा. सहनी ने कहा कि हम अपने विभाग में नई योजनाएं लाकर जनता को इसका लाभ पहुंचाएंगे. साथ ही बिहार के लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान करने को लेकर भी विचार विमर्श किया जा रहा है.
विधान परिषद के लिए निर्विरोध चुनाव
वीआईपी के अध्यक्ष ने कहा कि मछुआरा समाज की मेहनत से ही हम यहां तक पहुंचे हैं, उनके हित को देखते हुए हम उनकी मांगों को पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि मछुआरा समाज को आरक्षण दिलवाने और उनकी आर्थिक स्थिति ठीक करने की पूरी कोशिश की जाएगी. बता दें कि शहनवाज हुसैन और मुकेश सहनी का विधान परिषद के लिए निर्विरोध चुनाव हो गया है.