ETV Bharat / state

बिहार विधानसभा में विधायकों के शपथ लेने की प्रक्रिया हुई पूरी, बुधवार तक सदन स्थगित

सोमवार को विधानसभा सत्र से पहले दिन 190 और दूसरे दिन यानी आज 52 विधायकों ने शपथ ली. प्रोटेम स्पीकर जीतन राम मांझी ने सभी विधायकों को शपथ दिलाई.

पटना
पटना
author img

By

Published : Nov 24, 2020, 12:52 PM IST

Updated : Nov 24, 2020, 1:52 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई. सत्र से दूसरे दिन 52 नवनिर्वाचित विधायकों को प्रोटेम स्पीकर ने शपथ दिलाई. सत्र के पहले दिन यानी सोमवार को कुल 190 विधायकों को शपथ दिलाई गई थी.

243 सदस्यीय विधानसभा में 75 सीटों के साथ आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. वहीं, 74 सीटों के साथ बीजेपी दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनी तो नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड यानी जेडीयू के खाते में 43 सीटें आई थी. कांग्रेस को 19 सीटें प्राप्‍त मिली थी. जबकि भाकपा माले को 12 और अन्‍य के खाते में 8 सीटें गई थी.

जिन विधायकों ने शपथ ली है. वो इस प्रकार हैं:-

  • भाई वीरेंद्र
  • लाल बाबू प्रसाद
  • केदारनाथ सिंह
  • संगीता कुमारी
  • भरत बिंद
  • मो जमा खां
    शपथ लेते विधायकगण.
  • मोरारी प्रसाद गौतम
  • राजेश कुमार गुप्ता
  • सन्तोष कुमार मिश्र
  • विजय मंडल
  • अनिता देवी
  • फतेह बहादुर सिंह
  • अरुण सिंह
  • महानंद सिंह
  • बागी कुमार वर्मा
  • कुमार कृष्ण मोहन
    शपथ लेते विधायकगण.
  • राम बलि सिंह यादव
  • सतीष कुमार
  • भीम कुमार सिंह
  • ऋषि कुमार
  • विजय कुमार सिंह
  • राजेश कुमार
  • आनंद शंकर सिंह
  • नेहालुद्दीन
  • विनय कुमार
  • मंजू अग्रवाल
    शपथ लेते विधायकगण.
  • ज्योति देवी
  • कुमार सर्वजीत
  • प्रेम कुमार
  • अनिल कुमार
  • सुरेंद्र प्रसाद यादव
  • अजय यादव
  • वीरेन्द्र सिंह
  • प्रकाश विन्द
  • नीतू कुमारी
  • विभा देवी
  • मो कामरान
  • अरुण देवी
  • प्रफुल कुमार मांझी
    शपथ लेते विधायकगण.
  • श्रेयसी सिंह
  • दमीदर रावत
  • सुमित कुमार सिंह
  • जीवेश कुमार
  • चंद्रशेखर
  • संजय कुमार तिवारी

शपथ ग्रहण समारोह समाप्त होने के बाद विधानसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई. 25 नवंबर को विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए वोटिंग होगी. एनडीए से बीजेपी विधायक विजय सिन्हा तो महागठबंधन की तरफ से अवध बिहारी चौधरी ने नामांकन किया है. इससे पहले एनडीए से नंदकिशोर यादव की चर्चा थी लेकिन आखिरी समय में बीजेपी ने उम्मीदवार बदल दिया.

पटना: बिहार विधानसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई. सत्र से दूसरे दिन 52 नवनिर्वाचित विधायकों को प्रोटेम स्पीकर ने शपथ दिलाई. सत्र के पहले दिन यानी सोमवार को कुल 190 विधायकों को शपथ दिलाई गई थी.

243 सदस्यीय विधानसभा में 75 सीटों के साथ आरजेडी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. वहीं, 74 सीटों के साथ बीजेपी दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनी तो नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड यानी जेडीयू के खाते में 43 सीटें आई थी. कांग्रेस को 19 सीटें प्राप्‍त मिली थी. जबकि भाकपा माले को 12 और अन्‍य के खाते में 8 सीटें गई थी.

जिन विधायकों ने शपथ ली है. वो इस प्रकार हैं:-

  • भाई वीरेंद्र
  • लाल बाबू प्रसाद
  • केदारनाथ सिंह
  • संगीता कुमारी
  • भरत बिंद
  • मो जमा खां
    शपथ लेते विधायकगण.
  • मोरारी प्रसाद गौतम
  • राजेश कुमार गुप्ता
  • सन्तोष कुमार मिश्र
  • विजय मंडल
  • अनिता देवी
  • फतेह बहादुर सिंह
  • अरुण सिंह
  • महानंद सिंह
  • बागी कुमार वर्मा
  • कुमार कृष्ण मोहन
    शपथ लेते विधायकगण.
  • राम बलि सिंह यादव
  • सतीष कुमार
  • भीम कुमार सिंह
  • ऋषि कुमार
  • विजय कुमार सिंह
  • राजेश कुमार
  • आनंद शंकर सिंह
  • नेहालुद्दीन
  • विनय कुमार
  • मंजू अग्रवाल
    शपथ लेते विधायकगण.
  • ज्योति देवी
  • कुमार सर्वजीत
  • प्रेम कुमार
  • अनिल कुमार
  • सुरेंद्र प्रसाद यादव
  • अजय यादव
  • वीरेन्द्र सिंह
  • प्रकाश विन्द
  • नीतू कुमारी
  • विभा देवी
  • मो कामरान
  • अरुण देवी
  • प्रफुल कुमार मांझी
    शपथ लेते विधायकगण.
  • श्रेयसी सिंह
  • दमीदर रावत
  • सुमित कुमार सिंह
  • जीवेश कुमार
  • चंद्रशेखर
  • संजय कुमार तिवारी

शपथ ग्रहण समारोह समाप्त होने के बाद विधानसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई. 25 नवंबर को विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए वोटिंग होगी. एनडीए से बीजेपी विधायक विजय सिन्हा तो महागठबंधन की तरफ से अवध बिहारी चौधरी ने नामांकन किया है. इससे पहले एनडीए से नंदकिशोर यादव की चर्चा थी लेकिन आखिरी समय में बीजेपी ने उम्मीदवार बदल दिया.

Last Updated : Nov 24, 2020, 1:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.