पटना: मंगल तालाब परिसर में बने दर्जनों सरकारी भवनों का रख-रखाव बेहतर तरीके से हो, इसके लिए पटना साहिब के विधायक नंदकिशोर यादव ने समाज के प्रभुद्ध लोगों के साथ बैठक की.
ये भी पढ़ें...'साहब' का नया फरमान: सत्ता के खिलाफ किया प्रदर्शन तो नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी
बैठक में कई लोग मौजूद
इस बैठक में पटनासिटी एसडीओ समेत समाज के कई प्रभुद्ध लोग शामिल रहे. इस मौके पर विधायक नंद किशोर यादव ने कहा कि सरकारी भवनों का रख-रखाव बेहतर तरीके से हो, इसके लिये यह बैठक की गई और इसके लिए एक टीम का गठन भी किया गया है.
ये भी पढ़ें...मंत्रिमंडल विस्तार में क्यों हो रही है देरी, जानें किस फॉर्मूले ने JDU-BJP में फंसाया पेंच?
विकास के लिए टीम का गठन
विकास के लिए पर्यटन विभाग ने एक कमिटी गठित की है. जिसके अध्यक्ष पटना के एडीएम और सचिव पटनासिटी एसडीओ हैं. मंगल तालाब परिसर में जो भी सरकारी भवन बने हैं उसका रख-रखाव बेहतर तरीके से हो, उसके लिये पटना साहिब के विधायक नंद किशोर यादव के नेतृत्व में एक बैठक आयोजित की गई.