पटना: राजधानी पटना के मसौढ़ी अनुमंडल में मिशन इंद्रधनुष के दूसरे चरण की शुरुआत 9 अक्टूबर से होगी. इस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर आज शनिवार 30 सितंबर को एसडीएम ने सभी चिकित्सा पदाधिकारियों, सीडीपीओ व अन्य विभागों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बता दें कि बच्चों और गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण के लिए शुरू किया गया अभियान मिशन इंद्रधनुष 5.0 के दूसरे चरण की शुरुआत होनी है.
इसे भी पढ़ेंः Mission Inderdhanus: 7 बीमारियों से बचाता है मिशन इंद्रधनुष, SDM ने मसौढ़ी PHC में अभियान का किया उद्घाटन
एसडीएम ने तैयारी की समीक्षा कीः शनिवार को मसौढ़ी एसडीएम प्रीति कुमारी की अध्यक्षता में अनुमंडल कार्यालय में बैठक की गई. जहां जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी समेत सभी प्रखंडों के चिकित्सक पदाधिकारी, सीडीपीओ, एसीएमओ डीसीएम, WHO, शामिल रहे. एसडीएम प्रीति कुमारी ने बताया कि मिशन इंद्रधनुष से बच्चों में होने वाली सात प्रमुख बीमारियां जिसमें तपेदिक पोलियोमाइलाईटीस, हेपेटाइटिस बी, डिप्थीरिया, पेरटॉसिस, टेटनस और खसरा का खतरा कम होता है. खसरा रूबेला रोटावायरस हिमोफिलस इन्फ्लूएंजा टाइप बी और पोलियो के खिलाफ टीका को शामिल किया गया है.
"नियमित टीकाकरण को बढ़ावा देना ही इसका उद्देश्य है. जिसमें 0 से 5 वर्ष तक के बच्चे तथा गर्भवती महिलाओं को चिह्नित कर टीकाकृत किया जाना है जिसमें दूसरे चरण की शुरुआत 9 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक आयोजित की गई है."- प्रीति कुमारी, एसडीएम
जिनको टीका नहीं लगा उसे चिह्नित किया जाएगाः बैठक में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने बताया कि अभियान का लक्ष्य उन बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण है करना है जिनको अब तक टीका नहीं लगाया गया है. उन्होंने बताया कि आंशिक रूप से टीका लगवाने वालों का भी चयन कर टीकाकरण किया जाना है. 0 से 2 वर्ष तक बच्चे और 5 वर्ष तक के बच्चे होंगे. इसके अलावा गर्भवती महिलाओं को चिह्नित कर टीकाकरण किया जाना है.