ETV Bharat / state

बिहटा में 2 दिनों से लापता व्यक्ति का शव बरामद, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

बिहटा में दो दिन से लापता व्यक्ति का शव मिला (Missing person body Recovered) है. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया. पढ़िये पूरी खबर..

लापता व्यक्ति का शव बरामद
लापता व्यक्ति का शव बरामद
author img

By

Published : Mar 2, 2022, 5:38 PM IST

पटना (बिहटा): राजधानी पटना से सटे बिहटा थाना इलाके में बधार से दो दिन से लापता व्यक्ति का शव बरामद (Missing Person Body Found In Bihta) किया गया है. बुधवार दोपहर बिहटा चीनी मिल के पीछे अल्हनपुरा बधार से ये शव बरामद हुआ है. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मृतक के घर पहुंची.

ये भी पढे़ं-Gopalganj Crime News: रेलवे ट्रैक के पास पड़ी थी अज्ञात युवती की लाश, थोड़ी दूरी पर बरामद हुई शराब की खाली बोतलें

मृतक व्यक्ति की पहचान अल्हनपुरा गांव निवासी 55 वर्षीय विजय कुमार के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार विजय कुमार पिछले दो दिनों से घर से लापता था. परिजनों ने स्थानीय थाना में लापता होने का आवेदन दिया था. मृतक व्यक्ति बिहटा में दुकान चलाता था और डेकोरेशन का भी काम करता था. इधर मौत की सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. महिलाओं और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है. हालांकि मृतक के परिजनों की तरफ से कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है.

परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया. इधर मौत की सूचना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है. मृतक के पुत्र पवन कुमार ने बताया कि 28 फरवरी की सुबह से उनके पिताजी लापता थे. घर पर बोल कर गए थे कि एक घंटे में आते हैं, लेकिन काफी रात होने के बावजूद भी वह घर नहीं लौटे. जिसके बाद अगले दिन सुबह में थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया. मृतक के बेटे को आशंका है कि उसके पिता की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने के लिए उसे बधार में फेंक दिया गया.

इस सम्बंध में बिहटा थाना अध्यक्ष ऋतुराज सिंह ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा अल्हनपुरा बधार में शव मिलने की सूचना मिली. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की. पुलिस की ओर से मृतक व्यक्ति के परिवार को भी बुलाया गया. मृतक व्यक्ति के परिवार के तरफ से कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. परिवार ने शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया. पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. दो दिन से मृतक व्यक्ति लापता था. जिसका लिखित आवेदन थाने में परिजनों ने दिया था.

ये भी पढे़ं-सुपौल में मकई खेत में दफन नाबालिग बच्ची का शव बरामद, हत्या की आशंका

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना (बिहटा): राजधानी पटना से सटे बिहटा थाना इलाके में बधार से दो दिन से लापता व्यक्ति का शव बरामद (Missing Person Body Found In Bihta) किया गया है. बुधवार दोपहर बिहटा चीनी मिल के पीछे अल्हनपुरा बधार से ये शव बरामद हुआ है. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मृतक के घर पहुंची.

ये भी पढे़ं-Gopalganj Crime News: रेलवे ट्रैक के पास पड़ी थी अज्ञात युवती की लाश, थोड़ी दूरी पर बरामद हुई शराब की खाली बोतलें

मृतक व्यक्ति की पहचान अल्हनपुरा गांव निवासी 55 वर्षीय विजय कुमार के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार विजय कुमार पिछले दो दिनों से घर से लापता था. परिजनों ने स्थानीय थाना में लापता होने का आवेदन दिया था. मृतक व्यक्ति बिहटा में दुकान चलाता था और डेकोरेशन का भी काम करता था. इधर मौत की सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. महिलाओं और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है. हालांकि मृतक के परिजनों की तरफ से कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है.

परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया. इधर मौत की सूचना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है. मृतक के पुत्र पवन कुमार ने बताया कि 28 फरवरी की सुबह से उनके पिताजी लापता थे. घर पर बोल कर गए थे कि एक घंटे में आते हैं, लेकिन काफी रात होने के बावजूद भी वह घर नहीं लौटे. जिसके बाद अगले दिन सुबह में थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया गया. मृतक के बेटे को आशंका है कि उसके पिता की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने के लिए उसे बधार में फेंक दिया गया.

इस सम्बंध में बिहटा थाना अध्यक्ष ऋतुराज सिंह ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा अल्हनपुरा बधार में शव मिलने की सूचना मिली. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की. पुलिस की ओर से मृतक व्यक्ति के परिवार को भी बुलाया गया. मृतक व्यक्ति के परिवार के तरफ से कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. परिवार ने शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया. पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. दो दिन से मृतक व्यक्ति लापता था. जिसका लिखित आवेदन थाने में परिजनों ने दिया था.

ये भी पढे़ं-सुपौल में मकई खेत में दफन नाबालिग बच्ची का शव बरामद, हत्या की आशंका

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.