पटनाः राजधानी में दुष्कर्म की वारदात सामने आई है. यहां एक शादीशुदा महिला के साथ पटना के कदमकुआं थाना इलाके में कुछ युवकों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. पूरा मामला मंगलवार की रात का है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
पटना में हुई थी महिला की शादी
बताया जाता है कि पटना के राजेंद्र नगर जंक्शन के टिकट काउंटर के पास एक महिला बैठी थी. जिसे कुछ मनचले बहला-फुसलाकर राजेन्द्र नगर पुल के नीचे ले गए और उसके साथ दुष्कर्म किया. पूरी घटना सोमवार रात की है. इस मामले में पीड़ित महिला के साथ तीन युवकों के दुष्कर्म करने की बात सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला बिहारशरीफ की रहने वाली है और एक साल पहले ही उसकी शादी पटना में हुई थी.
घर से नाराज होकर निकली थी महिला
बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले पीड़ित महिला अपने ससुराल से माइके गई थी. वहां घर में अनबन होने के बाद महिला अपने माइके से 16 मई की दोपहर बिना किसी को कुछ बताए बैग लेकर निकल गई. पीड़िता के पिता ने 17 मई को गुमशुदगी का मामला भी दर्ज करवाया था.
मुसाफिर ने आरोपी को पकड़ा
राजेन्द्र नगर जंक्शन पर उतरे एक प्रत्यक्षदर्शी मुसाफिर अमित कुमार जो बड़हिया के रहने वाले हैं, उन्होंने बताया कि देर रात एक महिला जंक्शन पर रोती हुई पहुंची और पुलिस को बताया कि उसके साथ दुष्कर्म हुआ है. तब अमित सक्रिय हुआ और युवती के जरिए बताए गए आरोपी को राजेन्द्र नगर जंक्शन के बाहरी परिसर से दौड़ कर पकड़ा.