पटना(दानापुर): राजधानी पटना में अपराध (Crime In Patna) की घटनाएं इन दिनों बढ़ गई है. पुलिस की सख्ती के बावजूद बदमाश बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला दानापुर थाना इलाके के सैनिक चौक के पास का है. जहां बाइक सवार बदमाशों ने पूर्व सैनिक से तीन लाख रुपये छीनकर फरार हो गये. छीनतई की इस घटना में पूर्व सैनिक घायल हो गये. जिन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें-पटना में लूट की योजना बना रहे पांच बदमाश गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए पूर्व सैनिक ऋषिदेव सिंह ने बताया कि जमीन खरीदने के लिए मंगलवार को दानापुर स्थित एसबीआई मेन ब्रांच से तीन लाख रूपये निकासी कर बैग में रखाकर पैदल बस पड़ाव से ऑटो पर सवार होकर घर दाउदपुर जा रहे थे. इसी दौरान सेना क्षेत्र के आरा गोलंबर सैनिक चौक के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने उन्हें धक्का देकर ऑटो से नीचे गिरा दिया.
पीड़ित ने बताया कि नीचे गिरते ही बदमाशों ने तीन लाख रूपये से भरा बैग लेकर फरार हो गये. घटना के बाद काफी देर तक वहीं पर अचेत हालत में वह पड़े रहे. होश आने के बाद घटना की जानकारी वे स्थानीय पुलिस और परिजनों को दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे और उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया. पूर्व सैनिक शाहपुर थाने के दाउदपुर के रहने वाले हैं.
पूर्व सैनिक ने इस घटना के संबंध में बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों के विरूद्ध मामला दर्ज कराया है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बता दें कि पिछले साल 21 दिसंबर को थाना इलाके के डिफेंस कॉलोनी में दिन दहाड़े सेवानिवृत टेलीफोन एसडीओ उमाशंकर प्रसाद गुप्ता से पौने चार लाख रूपये बाइक सवार बदमाशों ने छीनकर फरार हो गया था.
बीते साल 29 दिसंबर को आरकेपूरम ड्रीम ज्वेलर अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 303 निवासी डॉ अनिल कुमार सिन्हा से अपार्टमेंट के बेसमेंट से बाइक सवार बदमाशों ने साढ़े पांच लाख रूपये भरा बैग छीन लिया था. जिसका आजतक पुलिस सुराग तक नहीं लगा सकी है. प्रभारी थानाध्यक्ष धीरेंद्र यादव ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन किया जा रहा है. सैनिक चौक के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाला जा रहा है, ताकि बाइक सवार बदमाशों का शिनाख्त किया जा सके.
ये भी पढ़ें-पटना में चोर गिरोह का भंडाफोड़, चोरी की ज्वेलरी और सोनार के साथ 7 गिरफ्तार
ये भी पढ़ें-लखीसराय में शराब मामले में 8 लोग गिरफ्तार, मेडिकल जांच के बाद सभी भेजे गए जेल
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP