पटना: राजधानी पटना में अपराधी बेखौफ हो गये हैं, बदमाशों को बिहार सरकार (Bihar Government) और पुलिस-प्रशासन का बिल्कुल डर नही है. ताजा मामला फुलवारी शरीफ नगर परिषद (Phulwari Sharif Municipal Council) के सफाई वाहन चालक पर चाकूओं से हमले का है. गुरुवार को महावीर कैंसर संस्थान के पास कचरा उठाने गयी गाड़ी के ड्राइवर को बदमाशों ने चाकू से गोदकर जख्मी कर दिया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ें- पटना में मर्डर: पहले लाठी-डंडे से किया अधमरा, फिर गर्दन मरोड़ कर ले ली जान
जानकारी के अनुसार सीतापुर निवासी संचित राय फुलवारी शरीफ नगर परिषद का सफाई वाहन लेकर 2 मजदूर महावीर कैंसर संस्थान के सामने कचरा सफाई उठाने का काम कर रहा थे. तभी किसी बात को लेकर बाइक सवार दो बदमाशों से उसका विवाद हो गया. इस दौरान बदमाशों ने उस पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायल को तत्काल इलाज के अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसकी स्थिति खतरे से बाहर बतायी है.
ये भी पढ़ें- राजधानी पटना में एक शख्स को अपराधियों ने मारी दो गोली, मौत
इस संबंध में थाना प्रभारी आर रहमान ने बताया कि घायल वाहन चालक के बाहों में चाकू लगा है. उसकी हालत खतरे से बाहर है. एक बदमाश को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार बदमाश नशे की हालत में है. वह अपना नाम भी नहीं बता पा रहा है. उसके होश में आने के बाद फरार बदमाशों का पता लगाकर गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.