पटना: पाटलिपुत्र लोकसभा सीट बिहार की हाई प्रोफाइल सीटों में से एक है. राष्ट्रीय जनता दल ने एक बार फिर से लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती को यहां से उम्मीदवार बनाया है. जबकि भारतीय जनता पार्टी ने भी केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव को एक बार फिर पाटलिपुत्र से मैदान में उतारा है. मीसा भारती 25 अप्रैल को नामांकन करेंगी.
25 अप्रैल को मीसा भारती का नामांकन
मीसा भारती एक बार फिर पाटलिपुत्र संसदीय सीट से चुनाव लड़ रही हैं. राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि मीसा भारती 25 अप्रैल को अपना नामांकन करेंगी और उसके बाद वे शिवाला में रोड शो करते हुए एक जनसभा को भी संबोधित करेंगी.
रामचंद्र पूर्वे ने दी जानकारी
पूर्वे ने कहा कि मीसा भारती के नामांकन में तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी और तेज प्रताप यादव समेत परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहेंगे. पूर्वे ने यह भी कहा कि पाटलिपुत्र सीट पर दोनों भाई मीसा भारती के लिए प्रचार करेंगे.
रामकृपाल यादव भी उसी दिन करेंगे नामांकन
जानकारी के मुताबिक केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव भी 25 अप्रैल को ही पाटलिपुत्र सीट से नामांकन करने वाले हैं. पिछली बार बड़े अंतर से जीते रामकृपाल यादव को लेकर राजद ने कहा कि इस बार कहीं कोई मुकाबला नहीं है और मीसा भारती बड़े अंतर से जीत हासिल करेंगी.