ETV Bharat / state

अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री खुर्शीद अहमद की पत्नी की कोरोना से मौत, मुख्यमंत्री ने जताया शोक

बिहार में आम से खास लोग लगातार कोरोना संक्रमण के शिकार हो रहे हैं. कोरोना से बीजेपी विधान पार्षद सुनील कुमार की भी मौत हो चुकी है. वहीं बिहार सरकार के कई मंत्री भी कोरोना की जद में आ चुके हैं. इसमें विनोद कुमार सिंह, शैलेश कुमार सिंह, विजय सिन्हा भी शामिल है.

पटना
पटना
author img

By

Published : Sep 3, 2020, 11:03 PM IST

पटना: बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री खुर्शीद आलम की पत्नी की मौत कोरोना संक्रमण से हो गई है. जदयू मंत्री खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद की पत्नी बैबून निशां की पत्नी की कोरोना रिपोर्ट 19 अगस्त को पॉजिटिव आई थी. इसके बाद पटना एम्स में उनका इलाज चल रहा था. जानकारी के मुताबिक मंत्री की पत्नी कई अन्य बीमारियों से जूझ रही थीं. वहीं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री की पत्नी के निधन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक जताया है.

बीजेपी एमएलसी की भी हो चुकी है मौत
बिहार में आम से खास लोग लगातार कोरोना संक्रमण के शिकार हो रहे हैं. कोरोना से बीजेपी विधान पार्षद सुनील कुमार की भी मौत हो चुकी है. वहीं बिहार सरकार के कई मंत्री भी कोरोना की जद में आ चुके हैं. इसमें विनोद कुमार सिंह, शैलेश कुमार सिंह, विजय सिन्हा भी शामिल है. मंत्री विनोद कुमार सिंह कोरोना से ठीक होने के बाद ब्रेन हेमरेज के शिकार हो गए और अभी भी मेदांता में उनका इलाज जारी है.

कोरोना का संक्रमण की पुष्टि
वहीं बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह, कई विधायकों समेत मुख्यमंत्री आवास, राजभवन और सचिवालय तक में कोरोना का संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है.

पटना
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

एक लाख से अधिक रोजाना कोरोना जांच
बिहार में कोरोना के कारण कई डॉक्टरों की भी मौत हुई है. हालांकि बिहार में कोरोना का रिकवरी रेट 88% तक पहुंच गया है. लेकिन अब भी तकरीबन 2000 के आस पास प्रतिदिन कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं. वहीं सरकार ने कोरोना जांच की संख्या बढ़ाकर प्रतिदिन एक लाख से अधिक कर दी है. हालांकि कोरोना संक्रमित मरीजों की रोजाना मौत की खबरें भी आ रही है.

124967 लोगों ने कोरोना को किया पराजित
गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग ने विभाग ने रिकॉर्ड 1.41 लाख टेस्ट किए. जिसमें 1922 नए संक्रमित मिले. 24 घंटे में गंभीर संक्रमण की वजह से छह लोगों की मौत हुई है. पिछले छह महीने में कोरोना के कुल 35.71 लाख टेस्ट किए गए. जिसमें 1.42 लाख लोगों के सैंपल पॉजिटिव आए. इनमें से अब तक 124967 लोग कोरोना को पराजित कर चुके हैं.

एक्टिव मामलों की संख्या 16451
पिछले 24 घंटे में 1572 लोग बीमारी से स्वस्थ हुए हैं. राज्य में अब एक्टिव मामलों की संख्या 16451 हो गई है. जबकि रिकवरी रेट बुधवार की अपेक्षा घटकर 87.91 फीसद हो गया है. बुधवार को रिकवरी रेट 88 फीसद था. गुरुवार को कोरोना के गंभीर संक्रमण से छह लोगों की मौत हुई. इनमें वैशाली, शेखपुरा, समस्तीपुर, प. चंपारण, नालंदा और भोजपुर में एक-एक मौत है.

अररिया से 121 पॉजिटिव
प्रदेश में गुरुवार को पांच जिलों से सौ से ज्यादा संक्रमित मिले। इनमें पटना से 255, मुजफ्फरपुर से 113, मधुबनी से 121 और भागलपुर से 103 और अररिया से 121 पॉजिटिव हैं.

24 घंटे का विवरणकुल कोरोना विवरण
कुल केस1922142156
सक्रिय29816451
स्वस्थ हुए1572124976
मृत्यु6728
टेस्ट1409313571055

पटना: बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री खुर्शीद आलम की पत्नी की मौत कोरोना संक्रमण से हो गई है. जदयू मंत्री खुर्शीद उर्फ फिरोज अहमद की पत्नी बैबून निशां की पत्नी की कोरोना रिपोर्ट 19 अगस्त को पॉजिटिव आई थी. इसके बाद पटना एम्स में उनका इलाज चल रहा था. जानकारी के मुताबिक मंत्री की पत्नी कई अन्य बीमारियों से जूझ रही थीं. वहीं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री की पत्नी के निधन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक जताया है.

बीजेपी एमएलसी की भी हो चुकी है मौत
बिहार में आम से खास लोग लगातार कोरोना संक्रमण के शिकार हो रहे हैं. कोरोना से बीजेपी विधान पार्षद सुनील कुमार की भी मौत हो चुकी है. वहीं बिहार सरकार के कई मंत्री भी कोरोना की जद में आ चुके हैं. इसमें विनोद कुमार सिंह, शैलेश कुमार सिंह, विजय सिन्हा भी शामिल है. मंत्री विनोद कुमार सिंह कोरोना से ठीक होने के बाद ब्रेन हेमरेज के शिकार हो गए और अभी भी मेदांता में उनका इलाज जारी है.

कोरोना का संक्रमण की पुष्टि
वहीं बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह, कई विधायकों समेत मुख्यमंत्री आवास, राजभवन और सचिवालय तक में कोरोना का संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है.

पटना
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

एक लाख से अधिक रोजाना कोरोना जांच
बिहार में कोरोना के कारण कई डॉक्टरों की भी मौत हुई है. हालांकि बिहार में कोरोना का रिकवरी रेट 88% तक पहुंच गया है. लेकिन अब भी तकरीबन 2000 के आस पास प्रतिदिन कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं. वहीं सरकार ने कोरोना जांच की संख्या बढ़ाकर प्रतिदिन एक लाख से अधिक कर दी है. हालांकि कोरोना संक्रमित मरीजों की रोजाना मौत की खबरें भी आ रही है.

124967 लोगों ने कोरोना को किया पराजित
गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग ने विभाग ने रिकॉर्ड 1.41 लाख टेस्ट किए. जिसमें 1922 नए संक्रमित मिले. 24 घंटे में गंभीर संक्रमण की वजह से छह लोगों की मौत हुई है. पिछले छह महीने में कोरोना के कुल 35.71 लाख टेस्ट किए गए. जिसमें 1.42 लाख लोगों के सैंपल पॉजिटिव आए. इनमें से अब तक 124967 लोग कोरोना को पराजित कर चुके हैं.

एक्टिव मामलों की संख्या 16451
पिछले 24 घंटे में 1572 लोग बीमारी से स्वस्थ हुए हैं. राज्य में अब एक्टिव मामलों की संख्या 16451 हो गई है. जबकि रिकवरी रेट बुधवार की अपेक्षा घटकर 87.91 फीसद हो गया है. बुधवार को रिकवरी रेट 88 फीसद था. गुरुवार को कोरोना के गंभीर संक्रमण से छह लोगों की मौत हुई. इनमें वैशाली, शेखपुरा, समस्तीपुर, प. चंपारण, नालंदा और भोजपुर में एक-एक मौत है.

अररिया से 121 पॉजिटिव
प्रदेश में गुरुवार को पांच जिलों से सौ से ज्यादा संक्रमित मिले। इनमें पटना से 255, मुजफ्फरपुर से 113, मधुबनी से 121 और भागलपुर से 103 और अररिया से 121 पॉजिटिव हैं.

24 घंटे का विवरणकुल कोरोना विवरण
कुल केस1922142156
सक्रिय29816451
स्वस्थ हुए1572124976
मृत्यु6728
टेस्ट1409313571055
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.