पटना : अगमकुआं थाना क्षेत्र के कुम्हरार स्थित काली स्थान से गायब 12 साल की बच्ची का अब तक पता नहीं चल सका है. लिहाजा परिवार के लोग डरे हुए हैं. अगमकुआं थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज है. और पुलिस का दावा है कि खोजबीन की जा रही है.
बताया जा रहा है कि 29 मार्च अर्थात होली के दिन नाबालिग घर से अबीर लेकर पास में ही होली खेलने गई थी. लेकिन शाम तक जब घर नहीं लौटी तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की लेकिन कुछ पता नहीं चला. जिसके बाद थाना में आवेदन देकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई गयी.
ये भी पढ़ें- तेज रफ्तार हाइवा ने 12 साल के बच्चे को कुचला, हालत नाजुक, पीएमसीएच रेफर
6 दिन बीत जाने के बादत भी पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है. अब परिवार के लोग किसी अनहोनी की आशंका जाहिर कर रहे हैं.