ETV Bharat / state

रेल मंत्रालय अभ्यर्थियों की समस्या को लेकर काफी संवेदनशील, पांच सदस्यीय हाई पावर कमेटी का किया गया गठन - पांच सदस्यीय हाई पावर कमेटी

रेल मंत्रालय अभ्यर्थियों की समस्या को लेकर काफी संवेदनशील है. बोर्ड ने पांच सदस्यीय हाई पावर कमेटी (Five Member High Power Committee) का गठन किया है. इसके साथ ही रेलवे सीपीआरओ ने छात्रों से धैर्य और धीरज रखने की बात कही. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

etv bharat
रेल मंत्रालय
author img

By

Published : Jan 27, 2022, 11:59 AM IST

वैशाली: बिहार के वैशाली जिले में आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा (RRB NTPC Exam) को लेकर अभ्यर्थियों द्वारा पूरे बिहार और देश के अन्य हिस्सों में किए जा रहे उग्र प्रदर्शन को लेकर पूर्व मध्य रेलवे ने छात्रों से शांति बनाए रखने की अपील की है. साथ ही पूर्व मध्य रेलवे ने छात्रों की समस्या का निपटारा किए जाने का भी आश्वासन दिया है. मध्य रेलवे के सीपीआरओ ने बताया है कि रेल मंत्रालय (Ministry Of Railways) अभ्यर्थियों की समस्या को लेकर काफी संवेदनशील है. जिसे लेकर बोर्ड ने पांच सदस्यीय हाई पावर कमेटी (Five Member High Power Committee) का गठन किया है. इसके माध्यम से छात्रों की मांगों को हाई कमेटी तक पहुंचाई जाएगी.

मध्य रेलवे के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि रेलवे एक कार्यक्रम लॉन्च करने जा रही है. जिसके तहत छात्रों की समस्या का समाधान किया जाएगा और छात्रों से सुझाव भी लिए जाएंगे. सीपीआरओ ने रेलवे का पक्ष रखते हुए कहा कि पूरी परीक्षा निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से ली गई है. लेकिन रिजल्ट के शॉर्टलिस्टिंग प्रक्रिया को लेकर अभ्यर्थियों के मन मे कुछ भ्रातियां है. जिसके निराकरण के लिए रेलवे पूरी तरह प्रतिबद्ध है.

देखें रिपोर्ट.

इसे भी पढ़ें: छात्रों को भड़काने का आरोप: फंस गए पटना वाले खान सर, FIR दर्ज

उन्होंने सभी छात्रों से अपील करते हुए कहा कि रेल मंत्रालय छात्रों को लेकर काफी संवेदनशील है. इसके लिए पांच सदस्य हाई पावर कमेटी का गठन किया है. जितने भी चेयरमैन हैं, वह आप तक पहुंचेंगे. उन्होंने कहा कि रेलवे एक बहुत बड़ा आउटफिट प्लान लॉन्च करने जा रहा है. इस प्रोग्राम के साथ सुझाव लिए जाएंगे और पूरी संवेदनशीलता के साथ रेल मंत्रालय हल निकालेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि धीरज और धैर्य रखें.

ये भी पढ़ें: छात्रों के बवाल पर बोले खान सर- 'हम तो समझा रहे हैं... किसी को प्रोवोक नहीं किया'

सीपीआरओ राजेश कुमार ने आगे कहा कि परीक्षा में बड़ी संख्या में अभ्यार्थी सम्मिलित हुए थे. रिजल्ट को लेकर जो शॉर्ट लिस्ट का प्रोसेस है, उसमें कुछ भ्रांतियां है, तो उसके निराकरण के लिए रेलवे प्रतिबंध है. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी के द्वारा काफी तत्परता से पूरे मामले की निगरानी की जा रही है. निश्चित तौर पर इससे छात्रों की समस्या के हल होने का अनुमान है. ऐसे में छात्रों को धैर्य और संयम से काम लेना चाहिए.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

वैशाली: बिहार के वैशाली जिले में आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा (RRB NTPC Exam) को लेकर अभ्यर्थियों द्वारा पूरे बिहार और देश के अन्य हिस्सों में किए जा रहे उग्र प्रदर्शन को लेकर पूर्व मध्य रेलवे ने छात्रों से शांति बनाए रखने की अपील की है. साथ ही पूर्व मध्य रेलवे ने छात्रों की समस्या का निपटारा किए जाने का भी आश्वासन दिया है. मध्य रेलवे के सीपीआरओ ने बताया है कि रेल मंत्रालय (Ministry Of Railways) अभ्यर्थियों की समस्या को लेकर काफी संवेदनशील है. जिसे लेकर बोर्ड ने पांच सदस्यीय हाई पावर कमेटी (Five Member High Power Committee) का गठन किया है. इसके माध्यम से छात्रों की मांगों को हाई कमेटी तक पहुंचाई जाएगी.

मध्य रेलवे के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि रेलवे एक कार्यक्रम लॉन्च करने जा रही है. जिसके तहत छात्रों की समस्या का समाधान किया जाएगा और छात्रों से सुझाव भी लिए जाएंगे. सीपीआरओ ने रेलवे का पक्ष रखते हुए कहा कि पूरी परीक्षा निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से ली गई है. लेकिन रिजल्ट के शॉर्टलिस्टिंग प्रक्रिया को लेकर अभ्यर्थियों के मन मे कुछ भ्रातियां है. जिसके निराकरण के लिए रेलवे पूरी तरह प्रतिबद्ध है.

देखें रिपोर्ट.

इसे भी पढ़ें: छात्रों को भड़काने का आरोप: फंस गए पटना वाले खान सर, FIR दर्ज

उन्होंने सभी छात्रों से अपील करते हुए कहा कि रेल मंत्रालय छात्रों को लेकर काफी संवेदनशील है. इसके लिए पांच सदस्य हाई पावर कमेटी का गठन किया है. जितने भी चेयरमैन हैं, वह आप तक पहुंचेंगे. उन्होंने कहा कि रेलवे एक बहुत बड़ा आउटफिट प्लान लॉन्च करने जा रहा है. इस प्रोग्राम के साथ सुझाव लिए जाएंगे और पूरी संवेदनशीलता के साथ रेल मंत्रालय हल निकालेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि धीरज और धैर्य रखें.

ये भी पढ़ें: छात्रों के बवाल पर बोले खान सर- 'हम तो समझा रहे हैं... किसी को प्रोवोक नहीं किया'

सीपीआरओ राजेश कुमार ने आगे कहा कि परीक्षा में बड़ी संख्या में अभ्यार्थी सम्मिलित हुए थे. रिजल्ट को लेकर जो शॉर्ट लिस्ट का प्रोसेस है, उसमें कुछ भ्रांतियां है, तो उसके निराकरण के लिए रेलवे प्रतिबंध है. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी के द्वारा काफी तत्परता से पूरे मामले की निगरानी की जा रही है. निश्चित तौर पर इससे छात्रों की समस्या के हल होने का अनुमान है. ऐसे में छात्रों को धैर्य और संयम से काम लेना चाहिए.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.