पटना: मंत्रिमंडल सचिवालय द्वारा जारी आदेश में राज्य के सभी प्रमंडल आयुक्त और जिलाधिकारी को पत्र भेजा जा चुका है. आगामी गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रमंडलीय मुख्यालय में आयुक्त और जिला मुख्यालय में डीएम के द्वारा झंडोत्तोलन कार्यक्रम किया जाएगा.
झंडोत्तोलन कार्यक्रम में नहीं रहेंगे मंत्री
मंत्रिमंडल सचिवालय द्वारा जारी चिट्ठी में कहा गया है कि यह फैसला कोरोना महामारी के कारण लिया गया है. पत्र में लिखा गया है कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण के मद्देनजर वर्ष 2020 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जो गाइडलाइन का अनुसरण किया गया था, वहीं गाइडलाइन 26 जनवरी 2021 के अवसर पर किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- बक्सर: बाइक चोरी की घटनाओं में लापरवाही पर 4 ASI सस्पेंड, थानेदार को शो कॉज
कोरोना के कारण लिया गया फैसला
गौरतलब है कि वर्ष 2011 से ही राज्य के 38 जिलों में प्रभारी मंत्री के द्वारा गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन कार्यक्रम किया जाता रहा है. लेकिन वर्तमान सरकार में सिर्फ 14 मंत्री हैं और अभी तक किसी भी मंत्री को जिला प्रभारी नियुक्त नहीं किया गया.