नई दिल्लीः बीजेपी लीडर और श्रम संसाधन मंत्री विजय सिन्हा ने सीएम नीतीश को लेकर दिए गए अमित शाह के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि अमित शाह के बयान से साफ हो गया है कि बीजेपी और जेडीयू का गठबंधन बरकरार रहेगा. नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही एनडीए विधानसभा चुनाव लड़ेगा. जिन लोगों के बीच भ्रम था अब दूर हो जाएगा.
बीजेपी नेता ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के कारण बिहार में एनडीए की सरकार बनी थी और फिलहाल चल रही है. डिप्टी सीएम पहले ही कह चुके हैं कि बीजेपी जेडीयू गठबंधन बरकरार रहेगा. उन्होंने कहा कि एनडीए, नीतीश कुमार के नेतृत्व में अगला विधानसभा चुनाव लड़ेगा.
नीतीश को सहयोग करें बीजेपी नेता
वहीं बीजेपी नेताओं द्वारा सीएम पर हमले को लेकर विजय सिन्हा ने कहा कि जो लोग बोलते हैं वह बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं. लेकिन अब राष्ट्रीय अध्यक्ष के बयान के बाद इन नेताओं को कद्र करनी चाहिए. नेतृत्व का मानना है कि बिहार सरकार अच्छा काम रही है. ऐसे में इन नेताओं को अपना सहयोग करना चाहिए.
महागठबंधन को नकार चुकी है जनता
विजय सिन्हा ने कहा कि कांग्रेस और आरजेडी के कुछ नेता पिछले कुछ समय से नीतीश कुमार को महागठबंधन में आने का निमंत्रण दे रहे थे. वहीं, बीजेपी से गठबंधन तोड़ने की भी सलाह दे रहे थे. ऐसे में अमित शाह के बयान से महागठबंधन के दलों को झटका लगा है. बीजेपी नेता ने निशाना साधते हुए कहा कि महागठबंधन के दल भ्रष्टाचार और अपराध के समर्थक थे, अब आतंकवाद के भी समर्थक बन गए हैं. सिन्हा ने तंज कसते हुए कहा कि महागठबंधन को जनता नकार चुकी है. आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए की बड़ी जीत होगी.
सीनियर बीजेपी लीडर के निशाने पर रहे नीतीश
गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, बीजेपी एमएलसी सच्चिदानंद राय, बीजेपी एमएलसी संजय पासवान, राज्यसभा सांसद सीपी ठाकुर के निशाने पर लगातार नीतीश कुमार रहे हैं. बीजेपी और जेडीयू में पिछले कुछ महीनों से कई मुद्दों पर मतभेद दिख रहा था. दोनों दलों के नेता एक-दूसरे पर पिछले कुछ समय से लगातार हमला बोल रहे थे. सवाल उठने लगा था कि क्या बीजेपी और जेडीयू का गठबंधन टूट जाएगा? वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने स्पष्ट कर दिया कि बीजेपी-जेडीयू का गठबंधन मजबूत और अटल है. आगामी विधानसभा का चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए लड़ेगा.