पटना: बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री विजय चौधरी ने गुरुवार को विभाग के कार्यों और योजनाओं की समीक्षा बैठक की. बैठक में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की विस्तृत समीक्षा की गई.
मंत्री विजय चौधरी ने बताया कि अन्य राज्यों की तुलना में बिहार में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना बेहतर स्थिति में है. प्रतीक्षा सूची में जो भी नाम दर्ज है, उन्हें इस योजना का लाभ दिया जा रहा है. इसके लिए लाभुक के खाते में सीधे राशि मुहैया कराई जा रही है.
मंत्री ने अन्य योजनाओं की भी समीक्षा कर विस्तृत जानकारी ली. प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में मिलने वाली शिकायतों के बारे में मंत्री ने कहा कि इसके लिए जागरूकता सबसे ज्यादा जरूरी है. जब लाभुक के बैंक खाते में सीधा पैसा भेजा जा रहा है तो उनसे रुपए लेना काफी कठिन है. जब तक लाभुक पूरी तरह से जागरूक नहीं होंगे तब तक बिचौलियों का सिलसिला खत्म नहीं होगा.
समीक्षा में विभाग को निर्देश देते हुए मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत प्रतीक्षा सूची का आकलन किया जाए. जो लोग छूट गए हैं उन्हें जल्द से जल्द जोड़ा जाए ताकि अधिक से अधिक लोगों तक योजना का लाभ पहुंचाया जा सके.