पटना: राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे और मंत्री तेज प्रताप यादव ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. ईडी और सीबीआई की कार्रवाई पर तेज प्रताप ने कहा कि इन सब चीजों से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. बीजेपी और आरएसएस के लोग समझ गए हैं कि अब उनका सूपड़ा साफ होने वाला है.इसलिए इस तरीके का हथकंडा अपना रहे हैं.
'ED-CBI की कार्रवाई से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला': दरअसल लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले को लेकर ईडी लगातार लालू परिवार पर दबिश बनाए हुए है. 5 जनवरी को ईडी ने लैंड फॉर जॉब मामले में तेजस्वी यादव को पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया था. सूत्रों के अनुसार तेजस्वी ने सरकारी काम की व्यस्तता का हवाला देते हुए ईडी के समक्ष उपस्थित होने में असमर्थता जतायी थी. इससे पहले भी 22 दिसंबर को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया था तब भी वे नहीं पहुंचे थे. वहीं तेज प्रताप यादव का कहना है कि ईडी-सीबीआई की कार्रवाई से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.
"इन लोगों ने जो जाल फेंका है उस जाल में खुद भाजपा और आरएसएस वाले फंसने वाले हैं. इस बार जनता सब कुछ जान गई है कि बीजेपी और आरएसएस क्या-क्या कर रही है. इस बार जनता इन लोगों का खात्मा करने वाली है और इस हथकंडा में अब यही फंस गए हैं."- तेज प्रताप यादव, वन एवं पर्यावरण मंत्री, बिहार
सीट शेयरिंग पर तेज प्रताप यादव की प्रतिक्रिया: वहीं इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर पेंच फंसा हुआ है. सीट शेयरिंग को लेकर नीतीश कुमार की नाराजगी की खबरें सामने आ रही हैं. कहा जा रहा है कि कांग्रेस सभी विपक्षी दलों से एक-एक कर बात कर रही है. वहीं कांग्रेस से इतर नीतीश कुमार अपना फॉर्मूला लागू करने की तैयारी में हैं. तेज प्रताप यादव नई सीट शेयरिंग के मामले पर साफ-साफ कहा कि इंडिया गठबंधन के बड़े नेता इस पर बातचीत कर रहे हैं वही बताएंगे कि कहां किस चीज से लड़ना है लेकिन इतना समझ लीजिए कि पूरे देश में इंडिया गठबंधन मजबूती के साथ मोदी सरकार के खिलाफ इस बार चुनाव लड़ेगी. इस बार मोदी सरकार को गद्दी से उतारने का काम हम लोग कर रहे हैं.
सरकार करेगी सख्त कार्रवाई- तेज प्रताप : वहीं पटना में दो बच्चियों से रेप की घटना पर तेजप्रताप ने कहा कि जो भी लोग ऐसा कारनामा किए हैं उस पर सख्त से सख्त सरकार कार्रवाई करेगी. बता दें कि दो बच्चियों के साथ पटना के फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र में रेप की घटना को अंजाम दिया गया था. एक बच्ची की मौत हो गई जबकि दूसरी का इलाज पटना एम्स में चल रहा है. सोमवार की सुबह 8 बजे बगल के गांव में बच्चियां जलावन लाने के लिए गई थी, जहां से दोनों लापता हो गई थीं. काफी खोजबीन के बाद भी नहीं मिली थी. दूसरे दिन मंगलवार को दोनों बच्ची का शव अर्धनग्न अवस्था में खेत में मिला था.
इसे भी पढ़ें-
INDIA गठबंधन में कांग्रेस के फॉर्मूले को नहीं मान रहे नीतीश, JDU की दावेदारी से सीट शेयरिंग पर संकट?
बिहार में दो नाबालिग बच्चियों से दुष्कर्म, अज्ञात आरोपियों ने पानी भरे गड्ढे में फेंका, एक की मौत
हेमंत और केजरीवाल की राह पर तेजस्वी, ED के समन पर पूछताछ के लिए नहीं गये दिल्ली