पटनाः बिहार के पटना चिड़ियाघर में जेब्रा क्रोल का उद्घाटन (Zebra Kroll inaugurated at Patna Zoo) और गिबन केज का शिलान्यास किया. कार्यक्रम का उद्घाटन पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जब से हम पर्यावरण विभाग संभाले हैं तब बहुत काम किए हैं. मोदी जी के भी दिमाग में आ गया है कि हम तेजप्रताप की तरह काम करें. हम लगातार पर्यावरण के लिए काम कर रहे हैं, अभी बहुत कुछ होना है. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि पटना जू को और ज्यादा विकसित करने का हमारा लक्ष्य है. इसको लेकर हम लोग काम कर रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः 'मुझे बदनाम करने वालों.. अब दुनिया देखेगी तुम्हारी असलियत', फिर भड़के तेजप्रताप
"जब से मैं प्रर्यावरण विभाग संभाला हूं तब से लगातार काम कर रहा हूं. मेरे काम को देखकर मोदी जी के भी दिमाग में आ गया है कि हम तेज प्रताप की तरह काम करें. इसलिए मैं पर्यावरण के लिए काम कर रहा हूं. बिहार में इस बार भाजपा को उखाड़कर फेंक देना है. इसके लिए लगातार काम किया जा रहा है. बात रही विपक्ष के नेता का तो इसपर विचार किया जाएगा." - तेज प्रताप यादव, मंत्री, बिहार सरकार
बच्चों के लिए पार्क बनाया जाएगाः कई तरह के जानवर जो पटना जू में उपलब्ध नहीं है, उसे भी अन्य जू से यहां पर लाया जाएगा. इस को लेकर हम लगातार व्यवस्था कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पहले बच्चे के लिए यहां पर ट्रेन थी, जो हमारे पिताजी लालू प्रसाद यादव ने चलवायी थी. अब वह बंद है, इसको लेकर भी हमलोग सोच रहे हैं. नई तरीके से उसको शुरू किया जाए. बच्चों के लिए पार्क भी पटना जू में बनाया गया था, वह भी फिलहाल बंद है. उसको भी फिर से शुरू किया जाएगा. इसकी व्यवस्था विभाग जल्द करेगी. साथ ही पूरे देश में विपक्षी एकता को लेकर भी उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी.
महागठबंधन पूरी तरह से सफलः तेज प्रताप ने कहा कि बिहार में महागठबंधन पूरी तरह से सफल है. भाजपा के लोग कुछ भी बोले लेकिन बिहार में लगातार विकास हो रहा है. पूरे देश में विपक्ष एकजुट होगा और इसका प्रयास भी किया जा रहा है. विपक्ष के नेता पर उन्होंने कहा कभी बिहार में नीतीश जी हैं, आगे आगे देखिए क्या होता है. लेकिन इतना जरूर है कि इस बार विपक्षी दल मिलकर भाजपा को गद्दी से नीचे उतारने का काम करने वाली है. निश्चित तौर पर हमलोगों का प्रयास सफल होगा.