ETV Bharat / state

CM नीतीश के करीबी मंत्री श्रवण कुमार का दावा- झारखंड में JDU बनेगी किंगमेकर

जदयू झारखंड में बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ रही है. वहीं, जदयू कोटे के कई मंत्री लगातार चुनाव प्रचार में जुटे हैं.

author img

By

Published : Dec 1, 2019, 6:15 PM IST

nalanda
श्रवण कुमार

नालंदा: ग्रामीण विकास और संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार रविवार को जिले के नूरसराय प्रखंड में एक सड़क का उद्धाटन करने पहुंचे. जहां, उन्होंने मीडिया से बात करते हुए दावा किया कि झारखंड में जदयू के बिना किसी की सरकार नहीं बनेगी.

श्रवण कुमार का कहना था कि झारखंड में जदयू बेहतर स्थिति में है. यदि उनकी पार्टी झारखंड में अकेले सरकार बनाने में असमर्थ रही तो निर्णायक भूमिका में रहेगी. बता दें कि जदयू झारखंड में बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ रही है. वहीं, जदयू कोटे के कई मंत्री लगातार चुनाव प्रचार में जुटे हैं.

nalanda
ग्रामीण सड़क का निरीक्षण करते श्रवण कुमार

छह महीने में सभी सड़क का निर्माण होगा पूरा
ग्रामीण विकास मंत्री ने नूरसराय में 82 लाख की लागत से बने लगभग 2 किलोमीटर लंबी गजराज बीघा गांव-ककैला सड़क का उद्घाटन किया. इस मौके पर मंत्री ने बताया कि छह माह के अंदर सभी सड़कों का निर्माण पूरा हो जायेगा. नव निर्मित सड़क से बड़गांव, निश्चलगंज, गोविंदपुर, नीरपुर, दयालपुर सहित दर्जनों गांव के लोग लाभान्वित होंगे. इसके निर्माण से छोटे वाहन के साथ साथ बड़े वाहनों के आवागमन में सुविधा होगी. मंत्री के मुताबिक नूरसराय प्रखंड में दो-तीन गांव शेष हैं जहां पक्की सड़क नहीं है. उसके लिए टेंडर निकाला जा चुका है.

मीडिया से बातचीत के दौरान दावा करते श्रवण कुमार

ये भी पढ़ेंः बिस्कोमान का ऐलान- अब सरकारी मदद मिली तो भी पटना में नहीं बेचेंगे प्याज

एक दिन में लगाये जायेंगे 2.5 करोड़ पेड़
मंत्री श्रवण कुमार ने दावा किया कि पूरे राज्य का चहुमुखी विकास हो रहा है. उनकी सरकार गांव को स्मार्ट बना रही है. उन्होंने मीडिया को बताया कि जलवायु परिवर्तन को लेकर सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही है. अगले वित्तीय वर्ष में राज्य में एक दिन में दो करोड़ 51 लाख पौधे लगाये जायेंगे. वहीं, पैन, पोखरा, आहार, नदियों की उड़ाही का काम चल रहा है. दूसरी तरफ वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम और सोख्ता का निर्माण भी कराया जा रहा है.

नालंदा: ग्रामीण विकास और संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार रविवार को जिले के नूरसराय प्रखंड में एक सड़क का उद्धाटन करने पहुंचे. जहां, उन्होंने मीडिया से बात करते हुए दावा किया कि झारखंड में जदयू के बिना किसी की सरकार नहीं बनेगी.

श्रवण कुमार का कहना था कि झारखंड में जदयू बेहतर स्थिति में है. यदि उनकी पार्टी झारखंड में अकेले सरकार बनाने में असमर्थ रही तो निर्णायक भूमिका में रहेगी. बता दें कि जदयू झारखंड में बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ रही है. वहीं, जदयू कोटे के कई मंत्री लगातार चुनाव प्रचार में जुटे हैं.

nalanda
ग्रामीण सड़क का निरीक्षण करते श्रवण कुमार

छह महीने में सभी सड़क का निर्माण होगा पूरा
ग्रामीण विकास मंत्री ने नूरसराय में 82 लाख की लागत से बने लगभग 2 किलोमीटर लंबी गजराज बीघा गांव-ककैला सड़क का उद्घाटन किया. इस मौके पर मंत्री ने बताया कि छह माह के अंदर सभी सड़कों का निर्माण पूरा हो जायेगा. नव निर्मित सड़क से बड़गांव, निश्चलगंज, गोविंदपुर, नीरपुर, दयालपुर सहित दर्जनों गांव के लोग लाभान्वित होंगे. इसके निर्माण से छोटे वाहन के साथ साथ बड़े वाहनों के आवागमन में सुविधा होगी. मंत्री के मुताबिक नूरसराय प्रखंड में दो-तीन गांव शेष हैं जहां पक्की सड़क नहीं है. उसके लिए टेंडर निकाला जा चुका है.

मीडिया से बातचीत के दौरान दावा करते श्रवण कुमार

ये भी पढ़ेंः बिस्कोमान का ऐलान- अब सरकारी मदद मिली तो भी पटना में नहीं बेचेंगे प्याज

एक दिन में लगाये जायेंगे 2.5 करोड़ पेड़
मंत्री श्रवण कुमार ने दावा किया कि पूरे राज्य का चहुमुखी विकास हो रहा है. उनकी सरकार गांव को स्मार्ट बना रही है. उन्होंने मीडिया को बताया कि जलवायु परिवर्तन को लेकर सरकार बड़ा कदम उठाने जा रही है. अगले वित्तीय वर्ष में राज्य में एक दिन में दो करोड़ 51 लाख पौधे लगाये जायेंगे. वहीं, पैन, पोखरा, आहार, नदियों की उड़ाही का काम चल रहा है. दूसरी तरफ वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम और सोख्ता का निर्माण भी कराया जा रहा है.

Intro:नालंदा। बिहार के ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने आज 82 लाख की लागत से बने नवनिर्मित सड़क का उद्घाटन किया। नूरसराय प्रखंड के गजराज बीघा गांव से ककैला तक जाने वाली करीब पौने दो किलोमीटर लंबी इस सड़क का उद्घाटन किया गया। इस सड़क के बन जाने से प्रखंड के बड़गांव, निश्चलगंज, गोविंदपुर, नीरपुर, दयालपुर सहित दर्जनों गांव के लोग लाभान्वित होंगे। यह एक महत्वपूर्ण सड़क के रूप में काम करेगा जो कि छोटी वाहनों के साथ साथ बड़ी वाहनों के आवागमन के लिए भी सुविधा होगी उन्होंने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में अगले छह माह के अंदर सभी सड़कों का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। नूरसराय प्रखंड के सभी गांव को सड़क से जोड़ दिया जा रहा है । दो-तीन गांव जो बचा हुआ था उसका भी टेंडर निकाल दिया गया है। सड़क की स्थिति को देखते हुए उसे भी ठीक करने के लिए टेंडर निकाला गया है।


Body:मंत्री श्री कुमार ने कहा कि पूरे राज्य का चहुमुखी विकास हो रहा है। गांव को स्मार्ट बनाने का काम किया जा रहा है। जलवायु परिवर्तन को देखते हुए अगले वित्तीय वर्ष में राज्य में एक दिन में दो करोड़ 51 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया। जलवायु परिवर्तन को देखते हुए पैन, पोखरा, आहार, नदियों की उड़ाई का काम भी किया जा रहा है । रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम और सोख्ता का निर्माण भी कराया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि झारखंड में हो रहे विधानसभा चुनाव में जनता दल यु की स्थिति अच्छी है और जदयू की सरकार झारखंड में जरूर बनेगी । उन्होंने कहा कि यदि उनकी पार्टी अकेले सरकार नहीं बना पाएगी तो इतना तय है कि उनकी पार्टी निर्णायक की भूमिका में रहेगी ।
बाइट। श्रवण कुमार, मंत्री, ग्रामीण विकास


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.