पटना: नागरिकता संशोधन अधिनियम और एनआरसी को लेकर बिहार में सियासत तेज है. विपक्ष में विधानसभा की कार्रवाई के दौरान चर्चा की मांग की है. इसपर संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि विशेष सत्र के दौरान तो यह संभव नहीं था. लेकिन, बजट सत्र के दौरान हम चर्चा को तैयार हैं.
विपक्ष ने की सत्र अवधि बढ़ाने की मांग
बता दें कि बिहार विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान एक बार फिर नागरिकता संशोधन अधिनियम, एनआरसी और एनपीआर का मुद्दा गरमाया. विपक्ष ने सत्र की अवधि बढ़ाने की मांग की और सरकार को बहस कराने के लिए अनुरोध किया है.
ये भी पढ़ें: 'बिहार में राजनीतिक जमीन तलाशने आ रहे हैं शाह, यहां से भी BJP की विदाई तय'
बजट सत्र के दौरान होगी चर्चा
संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि सरकार ने स्थिति को स्पष्ट कर दिया है. नागरिकता संशोधन अधिनियम, एनआरसी और एनपीआर को लेकर हम बहस के लिए तैयार हैं. बजट सत्र के दौरान चर्चा की जाएगी. मुख्यमंत्री ने तमाम चीजों को सदन के अंदर स्पष्ट कर दिया है.