पटनाः विधानसभा में विपक्षी सदस्यों की ओर से 23 मार्च को पेश किए जाने वाले गृह विभाग के पुलिसिया विधेयक को लेकर हंगामा करने पर जदयू मंत्री श्रवण कुमार ने निशाना साधा है. श्रवण कुमार ने कहा कि जो विधेयक पेश नहीं हुआ उसकी प्रति सदन के अंदर फाड़ी गई. आखिर सदन नियम के अनुसार चलेगा या विपक्ष के मन से. सदन में विधेयक पेश हो जाता और संशोधन पास नहीं होता, उसके बाद विपक्ष को अपनी बात रखने का हक था.
विपक्षी नियम से नहीं चलने दे रहा सदन
जदयू मंत्री श्रवण कुमार ने कहा 'आज गैर सरकारी संकल्प पर चर्चा होनी थी. 105 नए विधायक आए हैं, उनके भी गैर सरकारी संकल्प थे. लेकिन चर्चा नहीं हुई. हंगामे के कारण सदन को स्थगित करना पड़ा.'
ये भी पढ़ेंः फर्जी है 15 जून तक स्कूलों को बंद बताने वाला वायरल पत्र, शिक्षा विभाग ने की पुष्टि
विधेयक पास कराना सरकार के लिए चुनौती
गृह विभाग के विधेयक को लेकर विपक्ष ने अपना रवैया साफ कर दिया है. विपक्ष ने साफ कर दिया है कि किसी भी कीमत पर इस विधेयक को पास नहीं होने देंगे. ऐसे में 23 मार्च को जब सदन की कार्यवाही फिर से शुरू होगी और इस विधेयक को लाया जाएगा. निश्चित रूप से सरकार के लिए विधेयक पास कराना आसान नहीं होगा.