पटना: बिहार पुलिस की विशेष टीम की ओर से छात्र जेडीयू नेता कन्हैया कौशिक की हत्या मामले में मुख्य अभियुक्त कुश की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस ने यह कार्रवाई दिल्ली एयरपोर्ट के पास से की है. कुश की गिरफ्तारी पर बिहार सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कानून का राज यही है. मंत्री ने इस मामले को लेकर नीतीश सरकार की जमकर तारीफ की.
कुश की गिरफ्तारी से सरकार को मिली राहत
जेडीयू मंत्री ने कहा कि शैशवावस्था में राजनीतिक कार्यकर्ता कन्हैया कौशिक की हत्या कर फरार हुए कुश को बिहार पुलिस ने आखिरकार दिल्ली एयरपोर्ट से धर दबोचा. उन्होंने कहा कि इससे पूर्व कुर्की जब्ती और लुक आऊट नोटिस भी जारी किया गया था. जेडीयू मंत्री का कहना है कि नीतीश कुमार के कानून के राज में अपराधी बच नहीं सकता है चाहे वह कहीं भागने की कोशिश करे. राजधानी पटना के बेउर इलाके में सोमवार को प्रॉपर्टी डीलर की अपराधियों ने कार्बाइन से हत्या कर दी थी.
कानून के हाथ बचना मुश्किल
मंत्री नीरज ने कहा कि कुश की गिरफ्तारी से कन्हैया कौशिक के परिजनों और चाहने वालों को न्याय मिला है. वहीं, राजनीति कार्यकर्ताओं की भी कानून के प्रति भरोसा बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि कानून के हाथ लंबे होते हैं और अपराधी-गुंडा चाहे कितनी भी दूर चला जाए. लेकिन कानून की गिरफ्त में आ ही जाता है. साथ ही कहा कि इस हत्याकांड में शामिल आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी.