पटना: सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह ने पैक्स चुनाव को लेकर मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि नवंबर महीने तक बिहार में पैक्स का चुनाव हो जाएगा. इस संबंध में प्राधिकार से बात की जा रही है.
राणा रणधीर सिंह ने कहा कि पैक्स चुनाव बिहार में पिछली बार सात चरणों में किया गया था. इस बार तीन से पांच चरणों में पैक्स चुनाव कराने का प्राधिकार को सुझाव दिया गया है. संभवत नवंबर महीने तक चुनाव संपन्न करा लिया जाएगा.
सब्जी प्रसंस्करण योजना है महत्वपूर्ण
इसके साथ ही राणा रणधीर सिंह ने कहा कि सरकार की योजना पैक्सों को कम्प्यूटरीकरण करना, कृषि संयंत्र और पैक्स का सशक्तिकरण सभी पर तेजी से काम किया जा रहा है. सब्जी प्रसंस्करण सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है. यह योजना अभी पांच जिलों में चल रही है. इसके साथ 97 समितियां बना ली गई है. राजधानी में इस योजना के तहत 12 वैन भी चलाई जा रही है.