पटना: बिहार सरकार ने जमीन विवाद (Land Dispute) सुलझाने के लिए अब कवायद तेज कर दी है. बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय (Minister Ramsurat Rai) ने कहा कि जमीन विवाद एवं दाखिल खारिज में लोगों को हो रहे परेशानी जल्द समाप्त होगी. उन्होंने कहा कि पीएम मैटेरियल (PM Material) को लेकर हो रही बयानबाजी पर कहा कि लोग मुगालते में ना रहें, पीएम और सीएम की कोई वैकेंसी नहीं है.
यह भी पढ़ें - जगदानंद सिंह के बयान पर BJP का पलटवार, कहा- RJD के शासनकाल में बिहार में थी 'तालिबानी हुकूमत'
मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि सरकार की मंशा स्पष्ट है लोगों को जमीन का मालिकाना हक मिलेगा. कोई भी व्यक्ति किसी की जमीन पर अवैध कब्जा नहीं कर पाए. रज्य सरकार इस मामले में काफी गंभीर है. इसके साथ ही, अवैध कब्जा करने वालों से विभाग सख्ती से निपटेगा.
बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री रामसूरत राय भाजपा कार्यालय के सहयोग कार्यक्रम के बाद कहा कि नए सर्वे में लोग अपने मामलों को जल्द सुलझायेंगे. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पुस्तैनी जमीन के मामलों को वे तुंरत सुलझाएं. मंत्री ने दावा करते हुए कहा कि तीन से चार साल के अंदर विभाग के सभी काम ऑनलाइन होंगे.
वहीं, 'पीएम मैटेरियल' और जातीय जनगणना को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सबको अपनाी बात रखने की छूट है. सभी लोगों के अपने विचार होते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सभी समस्याओं के समाधान करने में सक्षम हैं. मुगालते में ना रहे लोग, पीएम और सीएम की वैकेंसी नहीं है.
बता दें कि जेडीयू के पार्लियामेंट बोर्ड के चेयरमैन उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने कहा था कि आज की तारीख में नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) देश के प्रधानमंत्री हैं. जनता ने उनको प्रधानमंत्री बनाया है. अच्छा काम कर रहे हैं, लेकिन उनके अतिरिक्त और भी कई लोग हैं जो प्रधानमंत्री बनने की काबिलियत रखते हैं. उनमें से एक नीतीश कुमार भी हैं.
जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के बाद जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh)ने नीतीश कुमार को लेकर कुछ ऐसा ही कहा था. ललन सिंह ने कहा कि 'नीतीश कुमार में एक प्रधानमंत्री के सारे गुण हैं.' इससे पहले, जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने भी नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल बताते हुए कहा था कि उनकी असली कुर्सी दिल्ली में है.
हालांकि, इसके बाद जेडीयू महासचिव केसी त्यागी ने साफ कर दिया कि 2024 के आम चुनाव में प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी ही एनडीए का उम्मीदवार हैं और होंगे. तो वहीं नीतीश कुमार ने कहा, कि वह प्रधानमंत्री पद की दौड़ में नहीं हैं.
यह भी पढ़ें - भूमि विवाद के मामलों में बिहार अव्वल, ठोस एक्शन प्लान के जरिए ही लग पाएगी रोक