ETV Bharat / state

सात निश्चय योजना के तहत हर घर तक शुद्ध जल पहुंचाना मेरा लक्ष्य: रामप्रीत पासवान - ramprit paswan on har ghar nal jal

पीएचईडी विभाग के मंत्री रामप्रीत पासवान ने सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हर घर नल का जल को जल्द से जल्द पूरा करवाने का प्रायस कर रहे हैं. इसके लिए उन्होंने कहा कि मेरा काम है कि राज्य के हर घर तक नल का जल पहुंचाना. उसके लिए जोर-शोर से काम किया जा रहा है.

minister ramprit paswan statement on project har ghar nal jal
minister ramprit paswan statement on project har ghar nal jal
author img

By

Published : Dec 18, 2020, 5:17 PM IST

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी योजना सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल का जल पहुंचाया जा रहा है. इसको लेकर सरकार की ओर से काफी काम करवाया गया है. वहीं, बिहार विधासनभा चुनाव 2020 में जीत हासिल कर पीएचईडी विभाग के मंत्री बने रामप्रीत पासवान ने नया पदभार ग्रहण किया है. वो इस योजना को लेकर किए जा रहे कामों के बारे में पूरी जानकारी ले रहे हैं और जल्द से जल्द योजना को पूरा करवाने का प्रयास कर रहे हैं.

पीएचईडी मंत्री रामप्रीत पासवान ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि हर घर नल का जल का काम पूरे बिहार के 56079 वार्डों में चल रहा है. इसमें से 49024 वार्डों का काम पूरा हो चुका है. उसमें भी कुछ कमी नजर आ रही है. उसे भी पूरा करवाया जा रहा है. मेरा काम है कि राज्य के हर घर तक नल का जल पहुंचाना. उसके लिए जोर-शोर से काम किया जा रहा है.

पेश है रिपोर्ट

'योजनाओं को धरातल पर उतारना मेरा लक्ष्य'
इसके अलावा मंत्री रामप्रीत पासवान ने बिहार सरकार के सात निश्चय योजना को अच्छी योजना बताया. साथ ही साथ कहा कि मुख्यमंत्री और भारत सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारना ही मेरा लक्ष्य है. हालांकि कहीं-कहीं कठिनाई होती है. जमीन उपलब्ध नहीं होने के कारण भी समस्याएं होती है. लेकिन इसका निराकरण करते हुए काम आगे बढ़ाया जा रहा है. जल्द ही सभी गांवों में लोगों को शुद्ध पानी पहुंचाया जाएगा.

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी योजना सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल का जल पहुंचाया जा रहा है. इसको लेकर सरकार की ओर से काफी काम करवाया गया है. वहीं, बिहार विधासनभा चुनाव 2020 में जीत हासिल कर पीएचईडी विभाग के मंत्री बने रामप्रीत पासवान ने नया पदभार ग्रहण किया है. वो इस योजना को लेकर किए जा रहे कामों के बारे में पूरी जानकारी ले रहे हैं और जल्द से जल्द योजना को पूरा करवाने का प्रयास कर रहे हैं.

पीएचईडी मंत्री रामप्रीत पासवान ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि हर घर नल का जल का काम पूरे बिहार के 56079 वार्डों में चल रहा है. इसमें से 49024 वार्डों का काम पूरा हो चुका है. उसमें भी कुछ कमी नजर आ रही है. उसे भी पूरा करवाया जा रहा है. मेरा काम है कि राज्य के हर घर तक नल का जल पहुंचाना. उसके लिए जोर-शोर से काम किया जा रहा है.

पेश है रिपोर्ट

'योजनाओं को धरातल पर उतारना मेरा लक्ष्य'
इसके अलावा मंत्री रामप्रीत पासवान ने बिहार सरकार के सात निश्चय योजना को अच्छी योजना बताया. साथ ही साथ कहा कि मुख्यमंत्री और भारत सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारना ही मेरा लक्ष्य है. हालांकि कहीं-कहीं कठिनाई होती है. जमीन उपलब्ध नहीं होने के कारण भी समस्याएं होती है. लेकिन इसका निराकरण करते हुए काम आगे बढ़ाया जा रहा है. जल्द ही सभी गांवों में लोगों को शुद्ध पानी पहुंचाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.