पटना: भाजपा सांसद सुशील मोदी ( BJP Leader Sushil Modi) ने खान एवं भूतत्व विभाग के मंत्री रामानंद यादव ( Ramanand Yadav On Sushil Modi) पर कई आपराधिक मामले दर्ज होने की बात कही थी और आरोप लगाया था कि रामानंद यादव दबंग छवि के हैं. फिर भी नीतीश कुमार ने उन्हें मंत्री बनाया है. रामानंद यादव ने सुशील मोदी के आरोपों का जवाब दिया है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया कि जिस केस को लेकर हथियार रखने का सुशील मोदी ने हम पर आरोप लगाया है, उसमें जहानाबाद कोर्ट ने हमें बरी कर दिया है.
पढ़ें- लालू का बालू से पुराना संबंध, रामानंद यादव को मंत्रीमंडल से बर्खास्त करें नीतीश कुमार: सुशील मोदी
बोले रामानंद- 'सुशील मोदी के आरोप गलत': राजद नेता और खान एवं भूतत्व मंत्री रामानंद यादव ने कहा कि अन्य मामला चुनाव के दौरान किया गया है. कुल 3 मामले ही हम पर हैं और कहीं से भी हम अभी तक दोषी साबित नहीं किए गए हैं. बावजूद इसके सुशील मोदी जो बयान दे रहे हैं वह पूरी तरह से गलत है.
'एमएससी उतीर्ण होने का सर्टिफिकेट देना भूल गए': उन्होंने कहा कि कॉलेज के प्रोफेसर होने के मामले में जो बात सुशील मोदी कह रहे हैं उसमें एमएससी उतीर्ण होने का सर्टिफिकेट हमने भूल बस नहीं दिया. जबकि हम पटना यूनिवर्सिटी से मास्टर डिग्री किये हैं. भूलवश मेरे कर्मचारी ने यह सर्टिफिकेट नहीं लगाया जो मेरे पास है.
'मैं भी मोदी पर करूंगा मानहानि का मुकदमा': मंत्री रामानंद यादव ने इससे पहले कहा था कि वो सुशील मोदी की संपत्ति की जांच कराएंगे. रामानंद यादव ने आरोप लगाया कि कई जमीनों पर सुशील मोदी ने कब्जा कर रखा है. उन्होंने कहा था कि सुशील मोदी परिवार के सदस्यों की संपत्ति की जांच (sushil modi properties will be probed) कराई जाएगी. इसपर सुमो ने कहा था कि लोदीपुर का मॉल किसका है, मुझे पता नहीं. ये दोनों संपत्ति यदि मेरी या मेरे परिवार की है तो आज ही मैं लालू परिवार को गिफ्ट करने के लिए तैयार हूं. झूठा आरोप लगाने वालों पर मानहानि का मुकदमा करूंगा.'' इसपर रामानंद ने कहा कि मैं भी सुशील मोदी पर मानहानि का केस करने की तैयारी कर रहा हूं.
"सुशील मोदी के सारे आरोप निराधार हैं और कहीं से भी हम दबंग नहीं है. हमें जनता ने जीत दिलाई है. हम उनका काम करते रहेंगे. जिस चर्च कमेटी की वो जमीन है उस कमेटी के लोग भी हमारे साथ हैं. कमेटी की ओर से ही हमें आवेदन दिया गया था. उसी आधार पर हम कहे थे और आज भी कह रहे है कि इसकी जांच होगी. नगर विकास विभाग से हम जांच करवाएंगे कि लोदीपुर में जो माल बन रहा है वो किस तरह की जमीन है और किस आधार पर उसका नक्शा पास हुआ है."- रामानंद यादव,खान एवं भूतत्व मंत्री,बिहार
'देखते हैं सुशील मोदी क्या करते हैं': उनसे जब पूछा गया कि सुशील मोदी आप पर मानहानि का केस कर रहे हैं तो उन्होंने कहा कि हम भी देख रहे हैं क्या करते है? फिर उसका भी उपाय करेंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लोदीपुर चर्च कमेटी के राजेश मेनन भी मौजूद थे. जिन्होंने कहा कि चर्च के जमीन को लेकर हम लोग लड़ाई लड़ रहे हैं और गलत तरीके से लोदीपुर में माल बनाया जा रहा है. उत्कर्ष स्फटिक प्राइवेट लिमिटेड ये बना रहा है जो चर्च की जमीन पर है.
"फिलहाल हाईकोर्ट में भी हम लोगों ने केस किया है. मिशन की जमीन बेची नहीं जाती लेकिन जमीन बेची गई है. लत तरीके से लोदीपुर में माल बनाया जा रहा है."- राजेश मेनन, लोदीपुर चर्च कमेटी मेंबर
रामानंद यादवर पर सुशील मोदी ने साधा निशाना: सुशील मोदी ने खनन मंत्री रामानंद यादव पर चौतरफा हमला बोला है. रामानंद यादव के शैक्षणिक योग्यता पर सुशील मोदी ने सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि रामानंद यादव ने बीएससी के बाद सीधे पीएचडी किया है. बीच की डिग्री गायब है. रामानंद यादव बिना एमएससी किए प्रोफेसर बन गये और पीएचडी भी कर लिया.
रामानंद यादव के खिलाफ दर्ज हैं आपराधिक मामले: भाजपा नेता ने कहा कि रामानंद यादव के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. भय दिखाकर रंगदारी जिसमें 10 साल तक की सजा है. अवैध हथियार रखने के आरोप, जिसमें 5 से 10 साल तक की सजा. आर्म्स एक्ट, जिसमें 7 से 10 साल की सजा है. हथियार छिपा कर रखना और चोरी का सामान रखने जैसे गंभीर आरोप रामानंद के खिलाफ दर्ज हैं. नीतीश कुमार को रामानंद यादव को बर्खास्त करना चाहिए.
रामानंद यादव को बर्खास्त करने की मांग: सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार को खनन विभाग राजद से छीन कर अन्य दलों को दे देना चाहिए. रामानंद यादव को खनन मंत्री बनाना दूध की रखवाली बिल्ली को देने के समान है. तत्कालीन मंत्री गंभीर मामलों के आरोपी हैं. उन्होंने कहा कि एक और बालू माफिया अरुण यादव जो बलात्कार के आरोप में जेल में बंद हैं और वह अस्पताल में ही दरबार लगा रहे हैं, उनका संबंध अवैध बालू के कारोबार से है.