ETV Bharat / state

सदन में हंगामें में शामिल दोषी विधायकों पर कारवाई करें अध्यक्ष: मंत्री रामसूरत राय

बिहार विधानसभा में मंगलावार को पुलिस विधेयक को पास करने को लेकर हाई वोल्टेज ड्रामा को लेकर मंत्री रामसूरत राय ने महागठबंधन के नेताओं पर जोरदार हमला बोला है. मंत्री ने विधानसभा अध्यक्ष से दोषी विधायकों के ऊपर कर्रवाई करने की मांग की है.

Minister Ram surat Rai
Minister Ram surat Rai
author img

By

Published : Mar 25, 2021, 4:06 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा में मंगलवार को हुए हंगामें को लेकर कई तरह के सवाल उठने लगे हैं. सत्त पक्ष और विपक्ष का एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में बिहार सरकार के भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री रामसूरत राय ने महागठबंधन के नेताओं पर जोरदार हमला बोल है. मंत्री ने विधानसभा अध्यक्ष से दोषी विधायकों के ऊपर करवाई करने की मांग की है.

यह भी पढ़ें - कल बिहार बंद, RJD के साथ महागठबंधन ने किया ऐलान

"विधानसभा में जो कुछ हुआ वह काफी शर्मनाक और अशोभनीय है. सदन के अंदर जिस तरह से महागठबंधन दल के नेताओं की तरफ से लोकतंत्र की हत्या की गई, वह काफी चिंताजनक है. मीडिया के सभी लोगों ने वहां की घटना को देखा है. सदन ना पक्ष का है और ना विपक्ष का सदन एक लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत चलता है."- रामसूरत राय, भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री बिहार सरकार

देखें वीडियो

दोषी विधायकों पर कार्रवाई की मांग
मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि सदन में अध्यक्ष की प्रणाली पर कार्य चलता है. उन्होंने कहा कि सदन के अंदर अध्यक्ष और सभापति के ऊपर हमला किया गया. भारत के किसी भी राज्य में ऐसी घटना नहीं घटी होगी. रामसूरत राय ने कहा कि सदन के अंदर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है, उसके आधार पर विधायकों पर कार्रवाई होनी चाहिए.

विपक्ष सरकार पर हमलावर
रामसूरत राय ने कहा कि विपक्ष ने सदन से लेकर सड़क तक जिस तरह उत्पात मचाया वह काफी निंदनीय है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पुलिस विधेयक को लेकर सरकार पर लगातार हमलावर है. इसे लेकर तेजस्वी ने सरकार को घेरा है.

यह भी पढ़ें - पटना: एनएच 30 पर हुआ बड़ा हादसा, गुस्साए लोगों ने ट्रक में लगा दी आग

तेजस्वी के ट्वीट पर प्रतिक्रिया
तेजस्वी यादव की ट्वीट पर रामसूरत राय ने कहा कि वे जिस भाषा का इस्तेमाल करते हैं, वह अशोभनीय है. इसके साथ उन्होंने कहा कि बिना मेहनत के किसी को सब कुछ मिल जाता है तो वे इसी तरह की भाषा का इस्तेमाल करते हैं. बता दें कि बिहार विधानसभा में मंगलावार को पुलिस विधेयक को पास करने को लेकर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला था.

पटना: बिहार विधानसभा में मंगलवार को हुए हंगामें को लेकर कई तरह के सवाल उठने लगे हैं. सत्त पक्ष और विपक्ष का एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में बिहार सरकार के भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री रामसूरत राय ने महागठबंधन के नेताओं पर जोरदार हमला बोल है. मंत्री ने विधानसभा अध्यक्ष से दोषी विधायकों के ऊपर करवाई करने की मांग की है.

यह भी पढ़ें - कल बिहार बंद, RJD के साथ महागठबंधन ने किया ऐलान

"विधानसभा में जो कुछ हुआ वह काफी शर्मनाक और अशोभनीय है. सदन के अंदर जिस तरह से महागठबंधन दल के नेताओं की तरफ से लोकतंत्र की हत्या की गई, वह काफी चिंताजनक है. मीडिया के सभी लोगों ने वहां की घटना को देखा है. सदन ना पक्ष का है और ना विपक्ष का सदन एक लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत चलता है."- रामसूरत राय, भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री बिहार सरकार

देखें वीडियो

दोषी विधायकों पर कार्रवाई की मांग
मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि सदन में अध्यक्ष की प्रणाली पर कार्य चलता है. उन्होंने कहा कि सदन के अंदर अध्यक्ष और सभापति के ऊपर हमला किया गया. भारत के किसी भी राज्य में ऐसी घटना नहीं घटी होगी. रामसूरत राय ने कहा कि सदन के अंदर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है, उसके आधार पर विधायकों पर कार्रवाई होनी चाहिए.

विपक्ष सरकार पर हमलावर
रामसूरत राय ने कहा कि विपक्ष ने सदन से लेकर सड़क तक जिस तरह उत्पात मचाया वह काफी निंदनीय है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पुलिस विधेयक को लेकर सरकार पर लगातार हमलावर है. इसे लेकर तेजस्वी ने सरकार को घेरा है.

यह भी पढ़ें - पटना: एनएच 30 पर हुआ बड़ा हादसा, गुस्साए लोगों ने ट्रक में लगा दी आग

तेजस्वी के ट्वीट पर प्रतिक्रिया
तेजस्वी यादव की ट्वीट पर रामसूरत राय ने कहा कि वे जिस भाषा का इस्तेमाल करते हैं, वह अशोभनीय है. इसके साथ उन्होंने कहा कि बिना मेहनत के किसी को सब कुछ मिल जाता है तो वे इसी तरह की भाषा का इस्तेमाल करते हैं. बता दें कि बिहार विधानसभा में मंगलावार को पुलिस विधेयक को पास करने को लेकर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.