पटना : कोरोना वायरस की चपेट में पूरा विश्व है. इसकी वजह से हर ओर त्राहिमाम मचा हुआ है. पूरा विश्व कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहा है. वहीं, भारत भी इससे जंग लड़ रहा है और विश्व में इस जंग में सातवें पायदान पर है. केंद्र सरकार और राज्य सरकार लगातार इस वैश्विक महामारी के खिलाफ लोगों को जागरूक करने की कोशिश कर रही है और कई जागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं.
'भेदभाव मिटाकर लोगों की करें सहायता'
ईटीवी भारत के माध्यम से मंत्री प्रमोद कुमार ने समस्त देशवासियों से अपील की है की कोरोना एक वैश्विक महामारी है और इसे सभी को जन आंदोलन के रूप में लेना चाहिए. इतिहास गवाह है जब भी भारत में कोई आपदा या विपदा आई है, तो उसपे जन आंदोलन के जरिए ही विजयी पाई गई है. भारत में कई जन आंदोलन चलें और उसके बाद सफलता भी हासिल हुई. अंग्रेजों से लड़ाई में भी जन आंदोलन हुआ था और हमें जीत मिली थी. ठीक उसी प्रकार इस विकट परिस्थिति में वैश्विक महामारी की स्थिति में सभी भेदभाव मिटाकर लोगों की सहायता करें और सरकार के मुख्य धारा की एजेंडा पर बात करें.
'कोरोना को भागाना है, भारत को जिताना है'
मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि इसके लिए हमें हमारे जो कोरोना योद्धा हैं, जो कोरोना भगाने में लगे हुए हैं. हमारे स्वास्थ्यकर्मी, सफाई कर्मी, मीडिया कर्मी, पुलिसकर्मी, अनाज पहुंचाने वाले लोग और जितने भी तमाम प्रशासन और सरकार के कर्मी हैं, जो लगातार अपनी जान को जोखिम में डालकर इस वैश्विक महामारी में कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं, उनका सम्मान करना चाहिए. समाज और राजनीति के भी कई ऐसे लोग हैं, जो लगातार इस जंग में लोगों तक मदद पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं और सरकार का सहयोग कर रहे हैं. यह सब एक जन आंदोलन का रूप है. इसी प्रकार इस वैश्विक महामारी की लड़ाई में हम जन आंदोलन में सहयोग करके कोरोना महामारी के खिलाफ जारी जंग में विजई होंगे. इस जन आंदोलन के जरिए ही कोरोना को भागाना है, भारत को जिताना है.