पटना: मजदूरों से किराया वसूलने को लेकर देशभर में सियासत गरमाई हुई है. विपक्ष लगातार सरकार को घेर रहा है. कांग्रेस के बाद बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी ने 50 ट्रेनों का किराया देने की घोषणा की है. जिसके बाद सत्ता पक्ष हमलावर है.
बिहार सरकार के कला एवं संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा है कि विपक्ष देश की जनता को खास कर मजदूर और गरीब लोगों को दिगभ्रमित कर रहा है. उन्होंने आरजेडी और कांग्रेस को मुद्दाविहीन पार्टी कहा है. मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा है कि अगर विपक्ष वाकई मदद करना चाहता है तो पीएम राहत कोष या सीएम राहत कोष में दान करे.
अपने मुंह मिया मिट्ठू बन रहा विपक्ष
मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा है कि स्पेशल ट्रेन के माध्यम से लोगों को उनके राज्य में भेजने का केंद्र ने जो नियम बनाया है, उसके तहत ही सारा कार्य हो रहा है. जिस हिसाब से ट्रेन का किराया वसूला जा रहा है, वह जनरल किराया है. लेकिन, विपक्ष इस वैश्विक महामारी में भी राजनीति कर रहा है. कला संस्कृति मंत्री ने कहा कि जो व्यक्ति स्पेशल ट्रेन से आ रहे हैं, वे लोग किराया माफ करने की बात नहीं कह रहे हैं. लेकिन, विपक्ष खुद अपने से मुंह मिया मिट्ठू बन रहा है.
श्रमिकों की बिहार वापसी पर सियासत
बता दें कि कोरोना संक्रमण को लेकर देशभर में लॉकडाउन जारी है. इस बीच गृह मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद प्रवासियों को उनके राज्य वापस लाया जा रहा है. इसके एवज् में उनसे ट्रेन का किराया लिया जा रहा है. पूरे मामले पर बिहार में सियासत तेज है. विपक्ष ने सरकार को भ्रष्ट बताते हुए गरीब मजदूरों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.