पटना: योजना एवं विकास मंत्री महेश्वर हजारी सोमवार को पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने आरजेडी पर निशाना साधा. मंत्री ने कहा कि बिहार में विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. इसलिये आरजेडी के लोग लगातार सरकार के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी करते हैं.
उन्होंने कहा कि जिस काम के लिए बिहार की जनता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चुना था, वो काम आज हो रहा है. बिहार में विकास हो रहा है. जनता सब देख रही है. महेश्वर हजारी ने कहा कि नीतीश कुमार के इन्हीं कार्यों के कारण जनता का उनके प्रति विश्वास बढ़ता जा रहा है.
RJD को सबक सीखाएगी जनता
योजना एवं विकास मंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि जनता को पता है कि कौन विकास के मुद्दों पर काम कर रहा है और कौन राजनीति कर रहा है. बिहार की जनता ने पिछले चुनाव में भी राष्ट्रीय जनता दल को सबक सिखाया है. अगर आगे भी आरजेडी इसी तरह मुद्दाहीन बातें करती रहेगी तो आगामी चुनाव में भी जनता उन्हें सबक सिखाएगी.
तेजस्वी यादव पर निशाना
नेता प्रतिपक्ष पर निशाना साधते हुए मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 में मिली करारी हार के बाद बिहार की राजनीति से तेजस्वी यादव गायब हो गए थे. लंबे समय बाद वो जब वापस आए तो हमें लगा कि मुद्दे की बात करेंगे. लेकिन जिस तरह से वो बयानबाजी कर रहे हैं, उससे यह स्पष्ट होता है कि अब उनकी राजनीति गौण हो गई है.